फतेहाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने आखिरकार बड़ी जीत दर्ज की और एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है. अब जीत ज्यादा दमदार है तो नई कैबिनेट भी दमदार होनी चाहिए. कुछ को नई जिम्मेदारियों के साथ मंत्री पद मिलेगा, तो कुछ पुराने मंत्रियों को बदली हुई जिम्मेदारियों के साथ उन्हें दोबारा लाया जाएगा.
पीएम मोदी प्रत्याशियों को देंगे जीत का तोहफा
लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा बेचैनी है उन नए चेहरों को लेकर जिन्हें पीएम मोदी जीत का तोहफा देंगे. हरियाणा में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की. इस जीत के बाद अब मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों के लिए भी जोड़-तोड़ शुरू हो जाएगी.
सांसदों को दी जाएगी मंत्रिमंडल मे जगह
पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 7 सीटें जीती थीं. 2014 में हरियाणा से दो सांसदों को मंत्रीमंडल में जगह दी गई थी. उसमें गुड़गांव से राव इंद्रजीत और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर शामिल थे. हालांकि इस बार कृष्णपाल गुर्जर की संभावना सबसे कम मानी जा रही हैं, क्योंकि उनकी जगह दौड़ में दूसरे नेता शामिल हो गए हैं.
बृजेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे !
अब इस बार 10 लोकसभा प्रत्याशियों में से किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जब इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पीएम मोदी फैसला करेंगे किसे कौन सा पद देना है. सूत्रों की माने तो मंत्रीमंडल की दौड़ में बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है.