टोहाना: हरियाणा में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टोहाना से आया है. रात के अंधरेमें एक धार्मिक स्थल की देखरेख कर रहे बुजुर्ग पर एक चोर ने हमला कर दिया. चोर ने दानपात्र के पास सो रहे बुजुर्ग के सिर पर करीब बीस बार ईंट से वार किया.
युवक सिर्फ यंही तक नहीं थमा,युवक ने फिर दानपात्र को तोड़कर पैसे निकाल लिए. पैसे निकालने के बाद जाते वक्त भी बुजुर्ग के सिर पर फिर से एक के बाद एक कई बार ईंट से प्रहार किया. बुजुर्ग को मरा हुआ समझ चोर वहां से चला गया.
बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग के सिर की पट्टी और इलाज कराया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी औरस्थानीय लोगों से चोर को गिरफ्तार कर लिया है.