ETV Bharat / state

धार्मिक स्थल की देखरेख कर रहे बुजुर्ग के सिर पर ईंट से वार, वारदात सीसीटीवी में कैद - haiwan

नशे के आदी युवक ने धार्मिक स्थल की देखरेख कर रहे बुजुर्ग के सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया है. सीसीटीवी की मदद से स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

घायल बुजुर्ग
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 1:24 AM IST

टोहाना: हरियाणा में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टोहाना से आया है. रात के अंधरेमें एक धार्मिक स्थल की देखरेख कर रहे बुजुर्ग पर एक चोर ने हमला कर दिया. चोर ने दानपात्र के पास सो रहे बुजुर्ग के सिर पर करीब बीस बार ईंट से वार किया.

सीसीटीवी में कैद वारदात

युवक सिर्फ यंही तक नहीं थमा,युवक ने फिर दानपात्र को तोड़कर पैसे निकाल लिए. पैसे निकालने के बाद जाते वक्त भी बुजुर्ग के सिर पर फिर से एक के बाद एक कई बार ईंट से प्रहार किया. बुजुर्ग को मरा हुआ समझ चोर वहां से चला गया.

बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग के सिर की पट्टी और इलाज कराया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी औरस्थानीय लोगों से चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

टोहाना: हरियाणा में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टोहाना से आया है. रात के अंधरेमें एक धार्मिक स्थल की देखरेख कर रहे बुजुर्ग पर एक चोर ने हमला कर दिया. चोर ने दानपात्र के पास सो रहे बुजुर्ग के सिर पर करीब बीस बार ईंट से वार किया.

सीसीटीवी में कैद वारदात

युवक सिर्फ यंही तक नहीं थमा,युवक ने फिर दानपात्र को तोड़कर पैसे निकाल लिए. पैसे निकालने के बाद जाते वक्त भी बुजुर्ग के सिर पर फिर से एक के बाद एक कई बार ईंट से प्रहार किया. बुजुर्ग को मरा हुआ समझ चोर वहां से चला गया.

बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग के सिर की पट्टी और इलाज कराया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी औरस्थानीय लोगों से चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:नशे ने बना दिया उसे हैवान, बुर्जग के सिर पर कई बार किया ईट से वार, देर रात की सारी हरकत सीसीटीवी में हुई कैद। सुबह लोगों ने पकड कर किया पुलिस के हवाले। टोहाना के धार्मिक स्थान गुगा मेडी की है घटना। आरोपी युवक स्थानिय निवासियों द्वारा नशे का बताया जा रहा है आदी। पुलिस ने मौके पर पहुच का साक्ष्य काबू में किए व जांच में जुटी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रही है आरोपी युवक की घिनौनी हरकत, पैसे के लिए बुर्जग की जान की परवाह भी नहीं की, बार-बार ईट से किए कई वार। जब बुर्जग बेहोश हो गया तो गलले का ताला तोड कर पैसे ले उड़ा। बुर्जग की बडी मुश्किल से बची जान। सुबह सीसीटीवी से साफ हुआ सारा माजरा। Body:टोहाना में चोरियां का सिलसिला थमा नहीं है वही बार-बार ये भी आवाज उठ रही है कि युवक नशे का शिकार होकर ये काम कर रहे है। इसमें एक युवक फिर से स्थानिय निवासियों ने सीसीटीवी की मदद से पकड कर पुलिस के हवाले किया है। जो नशे से इस कदर मजबुर हो गया कि उसमें हैवान जाग उठा। उसने धार्मिक स्थान की देखरेख करने वालो बुर्जग के सिर में ईट से कई वार किए। जब बुर्जग बेसुध हो गया तो उसने धार्मिक स्थान गुगा मेडी से दानपात्र का ताला तोड कर पैसे निकाल लिए। इस बीच आते-जाते हुए उसने फिर से इस बुर्जग को ईट से चोट मारी। जिससे बुर्जग उठने की हालात में नहीं रहा। सुबह जब इस घटना का स्थानिय लोगों को पता लगा तो उनहोनें सीसीटीवी की सहायता से इस युवक को ढुढ निकाला व पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच का साक्ष्य को जुटाना शुरू कर दिया।
स्थानिय निवासी नरेश ने बताया कि देर रात दस बजे पहले इस युवक ने अपने साथी के साथ इस जगह का देखा बाद में आकर यहां बुर्जग बाबा के सिर पर वार किए व ईट से दानपात्र तोड कर पैसे ले गए। इस युवक ने बुर्जग के सिर पर लगभग 20 बार ईट से कई बार वार किए। बुर्जग जमेला राम ने बताया कि उसने युवक को पैसे चोरी करने से रोका युवक ने उसके सिर पर ईट से वार किए। Conclusion:इस घटना में साफ देखा जा सकता है कि चोर जब चोरी करता है तो उसे धन के सिवाए कुछ भी दिखाई नहीं देता। वो जान का दुश्मन भी बन जाता है। इससे पहले भी यहां के स्थानिय नागरिकों ने दो युवकों को पकड कर पुलिस के हवाले किया था जिसने एक बुर्जग को दांतो से काट खाया था व उससे रूपए छीन कर फरार हो रहे थे। अबकी बार घटी घटना के दृश्य ऐसे है जिसे देखना मुश्किल है कि कैसे वो युवक निर्दयता से इस बुर्जग पर वार कर रहा है उसे इसके मर जाने की बिल्कुल भी परवाह नजर नहीं आती। नशा युवाओं का भविष्य खराब कर रहा है वही समाज के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है पिछले दिनों हुई चोरियों व पकड गए अपराधियों में अधिकतर नशे की चपेट में देखे गए है। टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट

विजुवल -
सीसीटीवी फुटेज - फुल सीसीटीवी
सीसीटीवी बाईट नरेश स्थानिय निवासी,
सीसीटीवी बाईट बाबा पिडित बाबा जमेला राम जिसे सिर पर ईट से वार किए गए
सीसीटीवी कट शॉट ( चोर को लोगो द्वारा पकडा जाना, पुलिस की मौके पर जांच, खुन से सनी जगह पर अन्य साक्ष्य )
photo

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.