फतेहाबाद: टोहाना में अनियमितताओं के चलते 5,42,480 रुपए की रिकवरी जमा न करवाने पर मामला दर्ज किया गया है. नगर परिषद टोहाना के ईओ ने शहर में ठेका लेने के बाद सड़क बनाने वाली दी टोहाना रामनगर कोआपरेटिव एलएन्डसी सोसाइटी पर सड़क ठीक न बनाने पर रिकवरी जमा न करवाने का आरोप लगाया था.
शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर परिषद के ईओ प्रदीप हुड्डा ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वर्ष 2010 से पूर्व नगर परिषद द्वारा कई सड़कों का निर्माण करवाया गया था. जिसके निर्माण में अनियमितताओं संबंधित शिकायतें उपायुक्त को की गई थी.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में बिना पानी के दमकल विभाग, पानी लाने के लिए करना पड़ता है 28 km का सफर
इस पर उपायुक्त ने एसडीएम को जांच करने के आदेश जारी किए गए थे. एसडीएम व लोक निर्माण विभाग द्वारा विस्तृत जांच करवाई गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर दी टोहाना रामनगर कोआपरेटिव एल एन्ड सी सोसाइटी के विरुद्ध उक्त कार्यों में अनियमितताओं के कारण 5,42,480 रुपए की रिकवरी दर्शाई गई.
रिकवरी जमा करवाने के लिए सोसायटी के तत्कालीन संचालक को कार्यालय द्वारा तीन बार पत्र लिखा गया व लीगल नोटिस भी दिया गया लेकिन सोसाइटी के तत्कालीन संचालक एवं सदस्यों ने रिकवरी जमा नहीं करवाई. मामले की सूचना जिला उपायुक्त को दी गई जिसके बाद शिकायत शहर पुलिस को दी गई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:करनाल दौरे पर सीएम मनोहर, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण