फतेहाबाद: टोहाना में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने CAA और NRC का समर्थन किया. वहीं संविधान बचाओ मंच ने इसका विरोध किया. तनाव की स्थिति तो उस वक्त पैदा हुई जब दोनों संगठन आमने-सामने आ गए. एक संगठन समर्थन में तो दूसरा विरोध में जोर-जोर से नारे लगाने लगा. समझदार लोगों ने बातचीत कर बढ़ते तनाव को दूर किया.
नागरिक संशोधन कानून पर समर्थन भी विरोध भी
नागरिक संशोधन कानून को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी के राष्ट्रव्यापाी आह्वान पर टोहाना में भी समथकों ने राष्ट्रीय जागृति मंच के तत्वाधान में एक शान्ति मार्च का आयोजन किया. दूसरी तरफ टोहाना के मुख्य रेलवे रोड पर संविधान बचाओ मंच ने एक दिवसीय धरना दिया.
दोनों संगठनों में बना तनाव का माहौल
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह सतीश शर्मा ने बताया कि CAA और NRC के समर्थन में टोहाना की संस्थाओं ने राष्ट्रीय जागृति मंच के तत्वाधान में ये शान्ति मार्च निकाला है. जिसका मकसद देश के प्रधानमंत्री के राष्ट्रहित में बनाए गए इस कानून को मजबूती देना है. इसके समर्थन में देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
8 जनवरी को आंदोलन की चेतावनी
संविधान बचाओ मंच के संयोजक सत्याग्रह में शामिल धीरज गाबा ने बताया कि वो इस कानून को देशहित में नहीं मानते. इसलिए वो विरोध कर रहे हैं. अगर सरकार नहीं मानी तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा. देशव्यापी इस कानून का विरोध हो रहा है. उन्होनें कहा कि 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी ये विषय मुख्य रूप से उठाया जाएगा.