ETV Bharat / state

कृषि यंत्र में फंसा भैंस का सिर, ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर - election

फतेहाबाद के गांव ढाणी में एक भैंस का सिर अचानक कृषि यंत्र में फंस गया. ग्रामीणों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटर से यंत्र को काटर भैंस का सिर निकाला.

कृषि यंत्र से बाहर निकालते भैंस का सिर
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 1:55 PM IST

फतेहाबाद: गांव ढाणी भोजराज में एक भैंस का सिर कृषि यंत्र (कराही) में फंसने से गांव के लोग में हडकंप मच गया. ढाई घण्टे बाद मशीन के हिस्से को काटकर भैंस का सिर निकाला गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

सरपंच ने बताया कि गांव के प्रताप गोदारा की भैंस कृषि यंत्र से बंधी हुई थी. इस दौरान भैंस ने कृषि यंत्र के नीचे घास को खाने की कोशिश की तो भैंस का सिर उसमें फंस गया. इसके बाद कटर की मदद से मशीन को काट कर भैंस को निकाला गया. ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भैंस का सिर बाहर निकाला गया.

फतेहाबाद: गांव ढाणी भोजराज में एक भैंस का सिर कृषि यंत्र (कराही) में फंसने से गांव के लोग में हडकंप मच गया. ढाई घण्टे बाद मशीन के हिस्से को काटकर भैंस का सिर निकाला गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

सरपंच ने बताया कि गांव के प्रताप गोदारा की भैंस कृषि यंत्र से बंधी हुई थी. इस दौरान भैंस ने कृषि यंत्र के नीचे घास को खाने की कोशिश की तो भैंस का सिर उसमें फंस गया. इसके बाद कटर की मदद से मशीन को काट कर भैंस को निकाला गया. ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भैंस का सिर बाहर निकाला गया.



फतेहाबाद (हरियाणा) : 

हैडलाइन : कृषि यंत्र में फंसा भैंस का सिर, ढाई घण्टे बाद कृषि यंत्र को कटर से काटकर निकाला गया सिर, लाइव वीडियो में मामला देखने के लिए गांव वालों का लगा दिखा तांता । 

एंकर : फतेहाबाद के गांव ढाणी भोजराज में एक भैंस ने कृषि यंत्र (कराही) में फँसा लिया अपना सिर, गांव वालों ने ढाई घण्टे के बाद मशीन से कृषि यंत्र काटकर निकाला भैंस का सिर, फिर ली लोगों ने राहत की सांस, गांव के सरपंच ने बताया- भैंस को कृषि यंत्र से बांधा गया था, कृषि यंत्र के पास नीचे घास थी जिसे खाने के लिये भैंस ने यन्त्र में से सिर नीचे डाल लिया, फिर वापिस नहीं निकला सिर, इसके बाद लोहे के कटर को मौके लाया गया,कटर से कृषि यन्त्र का हिस्सा काटकर निकाला गया  भैंस का सिर।

वॉइस : फतेहाबाद के गांव ढाणी भोजराज में एक भैंस का सिर कृषि यंत्र (कराही)में फंसने से गांव के लोग करीब ढाई घण्टे तक परेशान रहे। ढाई घण्टे बाद मशीन के हिस्से को कटर से काटा गया और तब जाकर भैंस का सिर मशीन से निकल पाया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। भैंस का सिर मशीन में फंसे रहने के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर रही और हर कोई जल्दी से जल्दी भैंस का सिर कृषि यंत्र से बाहर निकलने के उपाय सोचता और बताता। गांव के सरपंच साधुराम ने बताया कि आखिरकार फिर बिजली की कटर मशीन लाई गई और कटर से कृषि यंत्र के उस हिस्से को काटा गया जहाँ भैंस का सिर फंसा था। करीब ढाई घण्टे बाद कटर से जब मशीन काटी गई तब जाकर भैंस का सिर निकल पाया और सबने राहत की सांस ली। सरपंच ने बताया कि गांव के प्रताप गोदारा की भैंस कृषि यंत्र से बंधी हुई थी। इस दौरान भैंस ने कृषि यंत्र के नीचे घास को खाने की कोशिश की तो भैंस का सिर उसमे फंस गया। इसके बाद परिवार के लोगों से जब सिर नहीं निकल पाया तो गांव के लोगों ने हर उपाय लगाई। आखिरकार सफलता मिली कटर से कृषि यंत्र को काटने के बाद। इस पूरी कोशिश के बाद भैंस को सुरक्षित कृषि यंत्र से अलग कर लिया गया।
 
विजुअल : 

फ़ाइल 01 व 02 : कृषि यंत्र में फंसा भैंस का सिर, कृषि यंत्र को काटते ग्रामीण, मौके पर जमा भीड़।

फ़ाइल 03 : बाईट : साधुराम, सरपंच, ग्राम पंचायत ढाणी भोजराज। 

फतेहाबाद से जितेंद्र मोंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.