फतेहाबाद: टोहाना में मोटरसाइकिल से गांव कूदनी जा रहे एक एसी व आरओ के मिस्त्री की आंखों में मिर्ची डालकर लूट की कोशिश की गई. मिस्त्री की सतर्कता के चलते उसने मोटरसाइकिल को तेज कर दिया और कुछ दूरी पर जाने के बाद उसने अपनी आंखों को पानी से धोया ओर मालिक को सूचित किया. मालिक ने आकर उसे अस्पताल में पहुंचाया, जहा उसका इलाज जारी है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी है, पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी अनुसार गांव कूदनी निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह टोहाना में जतिन बत्रा की दुकान पर एसी व आरओ के मिस्त्री का कार्य करता है. जब वो शाम 7 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर नहर के रास्ते गांव कूदनी की तरफ जा रहा था तो दमकोरा पुल के पास खड़े दो युवकों ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी. जिसके बाद उसने मोटरसाइकिल को तेज भगा लिया और आगे चलकर अपनी आंखों को पानी से धोया जिससे वे लुटने से बच गया.
उसने बताया कि अपने मालिक जतिन को मामले की सूचना दी. जिसके बाद मालिक ने मौके पर आकर उसे अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना शहर पुलिस को दे दी है.
ये भी पढ़ें- गोहाना में कोहरे के चलते दो पिकअप और दो ट्रक की टक्कर, 6 लोग घायल