फतेहाबाद: टोहाना की अनाज मंडी में कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मास्टर रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. ये अनिश्चितकालीन धरना तीन अध्यादेशों के विरोध में है. जिसका इस समय प्रदेश ही नहीं देश भर में विरोध हो रहा है.
कच्चा आढ़ती एसोसिएशन ने तीनों अध्यादेशों को काला कानून बताते हुए रद्द करने की मांग की है. एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर अध्यादेश वापस नहीं लिया गया. तो इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन किया जाएगा.
एसोसिएशन प्रधान मास्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि आज देश का किसान, आढ़ती व मजदूर इन अध्यादेशों के विरोध में सड़क पर है. उन्होंने कहा कि ये काला कानून है. इसको तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस काले कानून को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान हो चुका है. 20 सितंबर को प्रदेश भर में जाम रहेगा. वहीं 21 तारीख को कांग्रेस भी जिला स्तर पर आंदोलन करेगी.
उन्होंने बताया कि अगर किसानों की मांगे नहीं मानी जाती है, तो 25 सितंबर को देश भर के 234 संगठन इस अध्यादेश के विरोध में आंदोलन करेंगे. उन्होंने सरकार को चेताया कि सरकार को अध्यादेश वापस लेने चाहिए. ताकि किसी भी तरह के बड़े आंदोलन से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: किसानों पर लाठीचार्ज हुआ ही नहीं, तो जांच किस बात की- विज