ETV Bharat / state

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: फतेहाबाद के शख्स की ऑल्टो लूटकर भागे थे हत्यारे, सामने आया हरियाणा कनेक्शन

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या (sidhu moose wala murder) मामले में हरियाणा कनेक्शन सामने आया है. खबर है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के बाद आरोपी फतेहाबाद जिले के शख्स की ऑल्टो कार लेकर फरार हुए थे.

Sidhu Moose Wala Murder
Sidhu Moose Wala Murder
author img

By

Published : May 30, 2022, 4:50 PM IST

Updated : May 30, 2022, 6:58 PM IST

फतेहाबाद: सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले (sidhu moose wala murder case) में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस हत्या के तार हरियाणा के फतेहाबाद जिले से भी जुड़े हैं. खबर है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी फतेहाबाद के भूंदड़वास गांव के शख्स से ऑल्टो कार लूटकर (accused looted alto car in punjab) फरार हो गए.

पीड़ित शख्स जगतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो, उसका भाई मक्खन सिंह, उसकी माता और दो बच्चे आल्टो कार में सवार होकर रतिया के भूंदड़वास गांव (Bhundarvas village Ratia fatehabad) से अपनी बीमार भांजी से मिलने खड़क सिंह वाला, बठिंडा जा रहे थे. जब वो शाम पौने 6 बजे के करीब मानसा के खारा बरनाला गांव के पास पहुंचे. तब वहां कोरोला और बलेरो में सवार होकर आए काफी लोगों ने उनकी कार रुकवा ली.

फतेहाबाद के शख्स की ऑल्टो लूटकर भागे थे हत्यारे, सामने आया हरियाणा कनेक्शन

जगतार के मुताबिक आरोपियों ने हथियार दिखाकर उनकी ऑल्टो कार लूट ली और फरार हो गए, जबकि आरोपी अपनी कोरोला गाड़ी वहीं पर छोड़ गए. इसकी सूचना जगतार सिंह ने पंजाब पुलिस को दी. पंजाब पुलिस ने ये सूचना तुरंत फतेहाबाद पुलिस को दी कि कुछ बदमाश ऑल्टो कार लूटकर फतेहाबाद की तरफ आ रहे हैं. तब तक पंजाब पुलिस को पंजाबी सिंगर की हत्या की जानकारी नहीं थी. बाद में पता चला कि ये तो वहीं हत्यारे थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर किया है.

रतिया सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि हमें पंजाब पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पंजाब से फतेहाबाद के किसी शख्स की ऑल्टो कार छीनकर भागे हैं. उन्होंने कि पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के बाद फतेहाबाद पुलिस ने पंजाब जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी थी. आरोपियों की तलाश जारी है. खबर है कि जिन लोगों ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया. वो कोरोला और बोलेरो कार में सवार थे. फतेहाबाद के रतिया इलाके के जिस शख्स से कार छीनने वाले भी कोरोला और बोलेरो कार में थे.

Sidhu Moose Wala Murder
पंजाब में ही शख्स की ऑल्टो कार मिली है.

पंजाब के मोगा में मिली ऑल्टो कार: पंजाब के मोगा में पुलिस को जगतार सिंह की ऑल्टो कार मिल गई है. सूचना मिलते ही फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. इस पूरे मामले में पंजाब के मानसा में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बता दें कि कनाडा में बैठे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की ज़िम्मेदारी ली है. उसकी पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुई. हालांकि अब एक और पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार पंजाबी गायक मनकीरत औलख को बताया जा रहा है. इसके साथ ही औलख को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यह धमकी गौंडर एंड ब्रदरज़ नाम के फेसबुक अकाउंट पर दी गई है. बता दें कि पंजाबी गायक मनकीरत औलख हरियाणा के फतेहाबाद जिले का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- मूसेवाला मर्डर केस : पंजाबी सिंगर मनकीरत को ठहराया जिम्मेदार, फेसबुक पर दी धमकी

फतेहाबाद: सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले (sidhu moose wala murder case) में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस हत्या के तार हरियाणा के फतेहाबाद जिले से भी जुड़े हैं. खबर है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी फतेहाबाद के भूंदड़वास गांव के शख्स से ऑल्टो कार लूटकर (accused looted alto car in punjab) फरार हो गए.

पीड़ित शख्स जगतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो, उसका भाई मक्खन सिंह, उसकी माता और दो बच्चे आल्टो कार में सवार होकर रतिया के भूंदड़वास गांव (Bhundarvas village Ratia fatehabad) से अपनी बीमार भांजी से मिलने खड़क सिंह वाला, बठिंडा जा रहे थे. जब वो शाम पौने 6 बजे के करीब मानसा के खारा बरनाला गांव के पास पहुंचे. तब वहां कोरोला और बलेरो में सवार होकर आए काफी लोगों ने उनकी कार रुकवा ली.

फतेहाबाद के शख्स की ऑल्टो लूटकर भागे थे हत्यारे, सामने आया हरियाणा कनेक्शन

जगतार के मुताबिक आरोपियों ने हथियार दिखाकर उनकी ऑल्टो कार लूट ली और फरार हो गए, जबकि आरोपी अपनी कोरोला गाड़ी वहीं पर छोड़ गए. इसकी सूचना जगतार सिंह ने पंजाब पुलिस को दी. पंजाब पुलिस ने ये सूचना तुरंत फतेहाबाद पुलिस को दी कि कुछ बदमाश ऑल्टो कार लूटकर फतेहाबाद की तरफ आ रहे हैं. तब तक पंजाब पुलिस को पंजाबी सिंगर की हत्या की जानकारी नहीं थी. बाद में पता चला कि ये तो वहीं हत्यारे थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर किया है.

रतिया सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि हमें पंजाब पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पंजाब से फतेहाबाद के किसी शख्स की ऑल्टो कार छीनकर भागे हैं. उन्होंने कि पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के बाद फतेहाबाद पुलिस ने पंजाब जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी थी. आरोपियों की तलाश जारी है. खबर है कि जिन लोगों ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया. वो कोरोला और बोलेरो कार में सवार थे. फतेहाबाद के रतिया इलाके के जिस शख्स से कार छीनने वाले भी कोरोला और बोलेरो कार में थे.

Sidhu Moose Wala Murder
पंजाब में ही शख्स की ऑल्टो कार मिली है.

पंजाब के मोगा में मिली ऑल्टो कार: पंजाब के मोगा में पुलिस को जगतार सिंह की ऑल्टो कार मिल गई है. सूचना मिलते ही फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. इस पूरे मामले में पंजाब के मानसा में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बता दें कि कनाडा में बैठे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की ज़िम्मेदारी ली है. उसकी पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुई. हालांकि अब एक और पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार पंजाबी गायक मनकीरत औलख को बताया जा रहा है. इसके साथ ही औलख को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यह धमकी गौंडर एंड ब्रदरज़ नाम के फेसबुक अकाउंट पर दी गई है. बता दें कि पंजाबी गायक मनकीरत औलख हरियाणा के फतेहाबाद जिले का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- मूसेवाला मर्डर केस : पंजाबी सिंगर मनकीरत को ठहराया जिम्मेदार, फेसबुक पर दी धमकी

Last Updated : May 30, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.