फतेहाबाद: प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन क्राइम पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला फतेहाबाद के गांव सरदारोवाला से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक 74 वर्षीय बुजुर्ग अपने कमरे में सो रहा था. सोते समय बुजुर्ग की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव में डर का माहौल बना हुआ है.
वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीन नकाबपोश लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक की पत्नी का कहना है कि तीन नकाबपोश लोगों के द्वारा तेजधार हथियार से देर रात चरणजीत उर्फ जयराम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल मृतक के शव को रतिया के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है. वहीं मृतक के भतीजे का कहना है कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक जयराम उर्फ़ चरणजीत अपने कमरे में अपनी पत्नी के साथ सो रहा था. देर रात तीन नकाबपोश लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर मृतक के कमरे में घुसकर तेजधार हथियार से जयरामपुर चरणजीत की हत्या कर दी. मृतक के साथ सो रही उसकी पत्नी ने जब शोर मचाया तो तीनों नकाबपोश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रतिया के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त
वहीं फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर तीन अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.