ETV Bharat / state

7 फर्जी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने जड़े ताले

टोहाना में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई कर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर ताले लगा दिये. बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल कर घर भेजा गया. इस दौरान विभाग को पहले से ही चार स्कूल बंद मिले. जिसके बाद मौके पर पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने 7 स्कूलों पर ताले जड़ दिए.

शिक्षा विभाग ने कार्रवाई कर स्कूलों पर लगाए ताले
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 6:38 PM IST

टोहाना: प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों कर चलाई जा रही कार्रवाई में टोहाना उपण्डल में स्कूलों पर तालाबन्दी की गई. इस टीम का नेत्तृव खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने किया. शिक्षा विभाग की इस टीम ने अपने विभागीय आदेश के अनुसार 12 गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों को दौरा किया, जिसमें से उन्हें 4 स्कूल बंद मिले.

7 खुले हुए स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया. जिसके बाद चाबी स्कूल प्रबंधक को सौंप दी गई. साथ ही स्कूल प्रबंधक से ये भी लिखित में लिया गया कि वो इस स्कूल को बिना मान्यता के नहीं चलाएंगे. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से उपमण्डल के स्कूलों में हड़कंप मच गया. दोपहर होते-होते विभाग ने अपनी इस कार्रवाई को पूरा कर लिया.

शिक्षा विभाग ने कार्रवाई कर स्कूलों पर लगाए ताले

विभाग की टीम ने किड्स किंगडम स्कूल, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, ईलाइट विजन स्कूल, साही पब्लिक स्कूल, नव भारत स्कूल समैण, सनराईज स्कूल ललौदा, लिटिल लर्निंग स्कूल इंदाछोई में स्कूलों को बंद करवाया. विभाग की टीम ने स्कूलों को बंद करवाकर इनकी चाबी स्कूल प्रबंधकों को दे दी जिसके चलते स्कूल प्रंबधन कभी भी स्कूल को खोल सकता है. इंदाछोई पंहुचने के बाद विभाग को पता चला कि लिस्ट में आया स्कूल लिटिल एजुकेशन प्वाईंट कोई नहीं है, न्यू इरा स्कूल, शिव शांति स्कूल टोहाना, जय सरस्वती स्कूल टोहाना जो पहले से बंद हो चके हैं.

खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने अभिभावकों को सावधान करते हुए कहा कि वो मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही अपने बच्चों का दाखिला करवाएं ताकि उनका भविष्य खराब ना हो. वहीं स्कूल प्रबंधकों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि वो अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर अपनी मान्यता कक्षा संबधित सूचना जरूर लगाएं.

टोहाना: प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों कर चलाई जा रही कार्रवाई में टोहाना उपण्डल में स्कूलों पर तालाबन्दी की गई. इस टीम का नेत्तृव खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने किया. शिक्षा विभाग की इस टीम ने अपने विभागीय आदेश के अनुसार 12 गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों को दौरा किया, जिसमें से उन्हें 4 स्कूल बंद मिले.

7 खुले हुए स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया. जिसके बाद चाबी स्कूल प्रबंधक को सौंप दी गई. साथ ही स्कूल प्रबंधक से ये भी लिखित में लिया गया कि वो इस स्कूल को बिना मान्यता के नहीं चलाएंगे. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से उपमण्डल के स्कूलों में हड़कंप मच गया. दोपहर होते-होते विभाग ने अपनी इस कार्रवाई को पूरा कर लिया.

शिक्षा विभाग ने कार्रवाई कर स्कूलों पर लगाए ताले

विभाग की टीम ने किड्स किंगडम स्कूल, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, ईलाइट विजन स्कूल, साही पब्लिक स्कूल, नव भारत स्कूल समैण, सनराईज स्कूल ललौदा, लिटिल लर्निंग स्कूल इंदाछोई में स्कूलों को बंद करवाया. विभाग की टीम ने स्कूलों को बंद करवाकर इनकी चाबी स्कूल प्रबंधकों को दे दी जिसके चलते स्कूल प्रंबधन कभी भी स्कूल को खोल सकता है. इंदाछोई पंहुचने के बाद विभाग को पता चला कि लिस्ट में आया स्कूल लिटिल एजुकेशन प्वाईंट कोई नहीं है, न्यू इरा स्कूल, शिव शांति स्कूल टोहाना, जय सरस्वती स्कूल टोहाना जो पहले से बंद हो चके हैं.

खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने अभिभावकों को सावधान करते हुए कहा कि वो मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही अपने बच्चों का दाखिला करवाएं ताकि उनका भविष्य खराब ना हो. वहीं स्कूल प्रबंधकों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि वो अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर अपनी मान्यता कक्षा संबधित सूचना जरूर लगाएं.

Intro:गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिक्षा विभाग ने टीम ने की तालाबन्दी। बच्चों को मौके से स्कूल से बाहर निकाल कर घर भेजा गया। ताला लगाकर चाबी स्कूल प्रबंधक को सौपी गई। स्कूल प्रबंधकों से लिखित में लिया, बिना मान्यता के नहीं चलाएगे स्कूल। विभागिय सुख्चि के अनुसार 11 गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों पर होनी थी कार्यवाही मौके पर 4 स्कूल बन्द मिले। सात स्कूलों पर मौके पर हुई कार्यवाही। स्कूलों को आदेश दिए जहां तक मान्यता प्राप्त है उसकी सुचना स्कूल अपने नोटिस बोर्ड पर लगाए। Body:प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों कर चलाई जा रही कार्यवाही में टोहाना उपण्डल में तालाबन्दी की गई। इस टीम का नेत्तृव ख्खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने किया। आज शिक्षा विभाग की इस टीम ने अपने विभागिय आदेश के अनुसार सुचिबद्ध 12 गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों को दौरा किया जिसमें से उन्हें 4स्कूल बन्द मिले वही 7 स्कूलों में बच्चों की सख्ंख्खया पाई गई। जिसपर तुरन्त एक्शन लेते हुए विभाग की टीम ने बच्चों को स्कूल से बाहर करते हुए स्कूलों के गेट पर ताला लगा दिया जिसकी चाबी बाद में स्कूल प्रबंधक को सौप दी गई। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधक से यह भी लिखित में लिया गया कि वो इस स्कूल को बिना मान्यता के नहीं चलाएगे। शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही से उपमण्डल के स्कूलों में हडकप मंच गया। दोपहर तक होते-होते विभाग ने अपनी इस कार्यवाही को पुरा कर लिया।
विभाग टीम ने किड्स किंगडम स्कूल, लिटल फलावर स्कूल, ईलाइट विजन स्कूल, साही पब्लिक स्कूल, नव भारत स्कूल समैण, सनराईज स्कूल ललौदा, लिटल लर्निंग स्कूल इंदाछोई में स्कूलोंं को बंद करवाया। विभाग की टीम ने स्कूलों को बंद करवाकर इनकी चाबी स्कूलों प्रबंधको को दे दी जिसके चलते स्कूल प्रंबधन कभ्भी भ्भी स्कूल को खोल सकता है। इंदाछोई पंहुचने के बाद विभाग को पता चला कि लिस्ट में आया स्कूल लिटल एजुकेशन प्वाईंट कोई नही है, न्यू इरा स्कूल, शिव शांति स्कूल टोहाना, जय सरस्वती स्कूल टोहाना जो पहले से बंद हो चके है। वही अधिकारी से जब यह सवाल पुछा गया कि अगर ये स्कूल कल खुले मिलते है तो क्या तुरन्त कार्यवाही होगी तो उनका जवाब था कि वो विभाग के आदेश का इन्तजार करेगे। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार अभिभावकों को चौकस करते हुए कहा कि वो मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही अपने बच्चों तक दाखिला करवाए ताकि उनका भविष्य खराब ना हो। वही स्कूल प्रबंधकों को भी आदेश जारी किए गए है कि वो अपने स्कुल के नोटिस बोर्ड पर अपनी मान्यता कक्षा संबधित सुचना जरूर लगाए।
विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों पर तालाबन्दी जैसा बडा कदम उठा कर अपनी पीठ थपथपाई है वही इस कार्यवाही से यह सवाल भी खडा हो गया है कि शिक्षा विभाग अकसर ये कार्यवाही स्कूल में बच्चों के दाखिला होने के बाद ही क्यंू करता है ऐसे में जब अधिकतर स्कूलों में एडमिशन लगभग समाप्त होने को है तो ऐसे में जिन बच्चों ने स्कूलों में दाखिला ले लिया है उनकी शिक्षा पर सवानिया निशान लग गए है। अगर विभाग यही कार्यवाही पहले करता तो निसन्देह अभिभावकों व बच्चों को इसका बेहतर लाभ मिलता। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल 001 - बाईट कृष्ण कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी टोहाना
फाईल 002 - कट शॉट बन्द करवाए गए स्कूलों के लिखित पत्र, सभी 12 स्कूलों की लिस्ट। अधिकारियों के कट शॅाट
फाईल 003 - तालाबन्दी के दौरान स्कूलों से बच्चों से बाहर करते हुए कट शॉट ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.