टोहाना: प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों कर चलाई जा रही कार्रवाई में टोहाना उपण्डल में स्कूलों पर तालाबन्दी की गई. इस टीम का नेत्तृव खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने किया. शिक्षा विभाग की इस टीम ने अपने विभागीय आदेश के अनुसार 12 गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों को दौरा किया, जिसमें से उन्हें 4 स्कूल बंद मिले.
7 खुले हुए स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया. जिसके बाद चाबी स्कूल प्रबंधक को सौंप दी गई. साथ ही स्कूल प्रबंधक से ये भी लिखित में लिया गया कि वो इस स्कूल को बिना मान्यता के नहीं चलाएंगे. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से उपमण्डल के स्कूलों में हड़कंप मच गया. दोपहर होते-होते विभाग ने अपनी इस कार्रवाई को पूरा कर लिया.
विभाग की टीम ने किड्स किंगडम स्कूल, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, ईलाइट विजन स्कूल, साही पब्लिक स्कूल, नव भारत स्कूल समैण, सनराईज स्कूल ललौदा, लिटिल लर्निंग स्कूल इंदाछोई में स्कूलों को बंद करवाया. विभाग की टीम ने स्कूलों को बंद करवाकर इनकी चाबी स्कूल प्रबंधकों को दे दी जिसके चलते स्कूल प्रंबधन कभी भी स्कूल को खोल सकता है. इंदाछोई पंहुचने के बाद विभाग को पता चला कि लिस्ट में आया स्कूल लिटिल एजुकेशन प्वाईंट कोई नहीं है, न्यू इरा स्कूल, शिव शांति स्कूल टोहाना, जय सरस्वती स्कूल टोहाना जो पहले से बंद हो चके हैं.
खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने अभिभावकों को सावधान करते हुए कहा कि वो मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही अपने बच्चों का दाखिला करवाएं ताकि उनका भविष्य खराब ना हो. वहीं स्कूल प्रबंधकों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि वो अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर अपनी मान्यता कक्षा संबधित सूचना जरूर लगाएं.