फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बियर की बोतल से हत्या करने के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साल 2021 में अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति की बियर की बोतल घोप कर हत्या कर दी थी. मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश है.
आरोपी कच्चा बदरपुर बॉर्डर का निवासी है. आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कच्चा बदरपुर में बियर की बोतल घोपकर हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक और आरोपी राजेश उर्फ़ गांगुली को साल 2021 में गिरफ्तार किया जा चुका है. आपको बता दें साल 2021 में सुरेश ने किसी बात को लेकर अपने साथी राजेश उर्फ़ गांगुली के साथ मिलकर अम्बेडकर चौक पर विपिन के पेट में बियर की बोतल घोपकर उसकी हत्या कर दी थी.
जिसमें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था और क्राइम ब्रांच ने मामले में एक आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया था. लेकिन उसका साथी सुरेश वारदात के बाद से लगातार फरार था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जगह-जगह छापेमारी भी कर रही थी. लेकिन ये आरोपी पुलिस को दो साल तक चकमा देता रहा. इसी बीच क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी फरीदाबाद किसी काम से आया हुआ है.
ये भी पढ़ें: हिसार में बिठमड़ा गांव के खेत में मिला किसान का शव, लाश के पास मिली अवैध रिवॉल्वर
जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच मिलकर साझा ऑपरेशन कर रही है. जिसके तहत किसी भी मामले में कोई आरोपी जो वर्षो से फरार है, उसकी धरपकड़ को लेकर टीमें गठित की जा रही है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच और पुलिस अपने सूत्रों से भी आरोपियों को पकड़ने का काम कर रही है.