फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पेशी के दौरान आए एक आरोपी ने कोर्ट के छठी मंजिल से कूदकर जान दे (Faridabad Court) दी. इस घटना से अदालत परिसर में सनसनी फैल गई. आनन फानन में उसे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक की शिनाख्त सूरज के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक मृतक सूरज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में आरोपी था. शनिवार को पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट पहुंची थी.जहां उसकी जमानत को लेकर कागजों का सत्यापन होना था. न्यायाधीश के कमरे में कागजों की जांच चल रही थी. तभी वह कमरे से बाहर निकला और उसने छठी मंजिल से छलांग लगा दी. छठी मंजिल से नीचे गिरने से वह बुरी तरह वह बुरी तरह घायल हो गया. फौरन उसे बीके अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूरज के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने करीब छह महीने पहले एक लड़की से शादी की थी. इस लड़की के परिवार वालों ने शादी से पहले सूरज के खिलाफ 15 जून 2021 को खेड़ी थाना में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. पिछले साल 24 जून 2021 को वह गिरफ्तार हुआ था.
इसके बाद उसे 11 अगस्त 2021 को जमानत मिल गई थी. उसके बाद सूरज ने उसी लड़की से शादी कर ली थी. दोनों शादी के बाद से परिवार से अलग अलग रहते थे. सूरज के पिता रामखिलावन का आरोप है कि उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा चल रहा था. लड़की की मां उनके बेटे से लगातार पैसे की मांग कर रही थी. इस वजह से सूरज परेशान था और उसने जान दे दी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP