ETV Bharat / state

यस बैंक संकट: पैसा डूबने के डर से सुबह से ही लोगों की लगी बैंक के बाहर भीड़ - आरबीआई येस बैंक

यस बैंक की तरफ से पैसे निकालने की सीमा की घोषणा करने के बाद ब्रांच के बाहर ग्राहक चिंतित दिखाई दिए. बैंक खाता धारकों का कहना है कि आरबीआई के आदेश के बाद उन्हें अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

yes bank crisis account holders reaction from faridabad
येस बैंक के सामने लगी लोगों की भीड़
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 3:54 PM IST

फरीदाबाद: वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ग्राहकों को 1 महीने में 50 हजार रुपये निकालने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. यस बैंक के खाता धारक अब अपने पैसों को निकलवाने के लिए बैंक की ब्रांच में पहुंच रहे हैं. जहां सुबह 10:00 बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें लग गई.

फरीदाबाद सेक्टर-16 स्थित यस बैंक की ब्रांच में ग्राहक अपने पैसों को लेकर चिंतित दिखाई दिए. बैंक खाता धारकों का कहना है कि आरबीआई के आदेश के बाद उन्हें अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जिन लोगों के परिवारों में शादी या अन्य लोन वगैरह देने हैं उन्हें काफी मुश्किल होने वाली है. हालांकि कुछ ग्राहक अभी भी इस बात को लेकर उम्मीद में है कि सरकार कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी और उनके पैसे उन्हें मिल जाएंगे.

यस बैंक संकट: पैसा डूबने के डर से सुबह से ही लोगों की लगी बैंक के बाहर भीड़.

यस बैंक ने सहे कई झटके, अब ये हुआ हाल

यस बैंक के इतिहास को देखें तो इस बैंक ने भारत में ज्यादातर ऐसे कंपनियों को पैसे दिए जिनका वित्तीय रिकॉर्ड साफ नहीं रहा है. यस बैंक को पिछले कुछ सालों में लगातार एक के बाद एक कई झटके लगे और वित्तीय हालत खराब होती चली गई. गुरुवार को एक और झटका लगा जब आरबीआई ने यस बैंक से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी.

अब इस बैंक के ग्राहक एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं. इस खबर के बाद ग्राहकों में हड़कंप मच गई. इससे पहले यस बैंक को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब 2018 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक के चेयरमैन राणा कपूर को पद से जबरन हटा दिया.

लोगों को पैसा डूबने का सता रहा है डर

वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक को लेकर आरबीआई द्वारा दिए गए 50000 रुपये तक के निकालने के निर्देश के बाद अब यस बैंक के सामने ग्राहकों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. ग्राहकों को अब अपना पैसा डूबने की का डर सताने लगा है.

क्या हैं नियम और आरबीआई ने इस एक महीने के लिए क्या छूट दी है-

  • जमाकर्ता बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से 50,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल सकता है.
  • किसी जमाकर्ता के पास एक से अधिक खाते हैं तो भी आप 50 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल पाएंगे.
  • ऐसे जमाकर्ता जिसने बैंक से लोन लिया हो या उसे बैंक को पैसे देने हो तो ऐसे में जमाकर्ता को पहले उधार देना होगा. उसके बाद उसे बैंक से पैसे निकालने मिलेंगे. यानी मान लीजिए अगर आपके खाते में एक लाख है और आपका लोन भी एक लाख है तो आप बैंक से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.

इन शर्तों पर 50 हजार रुपये से ज्यादा निकाल पाएंगे जमाकर्ता-

  • जमाकर्ता या किसी भी व्यक्ति के मेडिकल इमरजेंसी के संबंध में.
  • जमाकर्ता या किसी भी व्यक्ति की उच्च शिक्षा की लागत भारत में या भारत के बाहर शिक्षा के लिए उस पर निर्भर हैं.
  • जमाकर्ता या उसके बच्चों या किसी अन्य व्यक्ति के विवाह या अन्य समारोहों के संबंध में अनिवार्य खर्चों का भुगतान करना हो.
  • किसी भी अन्य आपातकाल समय के दौरान.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.