फरीदाबाद: साल 2023 में फरीदाबाद में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ ऊंचा ही रहा है. ऐसी कई घटनाएं घटी जिसने लोगों का दिल दहला दिया. खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये. आइए उन घटनाओं पर एक नजर डालते हैं.
- निर्भया कांड जैसी घटना: फरीदाबाद के सेक्टर 7 स्थित पार्क में दिल्ली के निर्भया कांड जैसी घटना सामने आयी. पार्क में अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ एक युवती की लाश मिली थी जिसके प्राइवेट पार्ट में पाइपनुमा चीज डाली गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के साथ दरिंदगी की पुष्टि हुई. पुलिस ने मामले की छानबीन के क्रम में करीब 1200 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया. डीजीपी हरियाणा ने टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी को एक लाख का नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया।
- कैंची के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में नाबालिग लड़की स्कूल से आ रही थी, इस दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए नाबालिग लड़की एक सैलून के सामने खड़ी हो गई. सैलून संचालक सलीम ने लड़की को अंदर खींच लिया और केंची के बल पर जबरदस्ती उससे दुष्कर्म किया. मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- गैंगरेप के बाद अधमरे हाल में छोड़ा: फरीदाबाद के सेक्टर 12 टाउन पार्क से एक लड़की ने रात को अपने घर जाने के लिए ऑटो बुक किया. ऑटो ड्राइवर ने कुछ दूरी के बाद रास्ता बदल लिया. लड़की ने जब इसका विरोध किया तब ऑटो ड्राइवर ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर लड़की के साथ गैंगरेप किया और अधमरी हालत में लड़की को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिलने पर लड़की का इलाज करवाया गया. लड़को को होश आने के बाद उसका बयान लिया गया. बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- पेड़ से लटका मिला शव: फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना अंतर्गत अरावली की पहाड़ियों के बीच दो नाबालिग दोस्तों का शव एक पेड़ से लटका मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी थी. दोनों दोस्त देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचे तो उनके माता-पिता ने खोजबीन की. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से उन दोनों दोस्तों का लोकेशन पता किया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों एक ही रस्सी से फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. उनकी स्कूटी भी वही मिली. मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल मामले में जांच चल रही है.
- प्रेमी की खातिर पति की हत्या: फरीदाबाद के पर्वतीया कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को बाथरूम में छुपा दिया. पुलिस को बताया कि उसके पति की हत्या हो गई है. 10 दिनों तक पत्नी पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन यह ड्रामा ज्यादा दिन तक नहीं चला. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
- एक फोन कॉल और लड़की होम अरेस्ट: फरीदाबाद की 23 साल की लड़की के साथ एक हैरान करने वाला साइबर क्राइम का मामला सामने आया. 17 दिन तक लड़की को साइबर ठग ने घर के अंदर रहने को मजबूर कर दिया. साइबर ठग ने लड़की से कहा कि आपके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है जिसमें हम आपको होम अरेस्ट कर रहे हैं. अगर इससे बचना है तो आप 15 लाख रुपए दे दीजिए. ठगों ने लड़की से ढाई लाख रुपये ठग भी लिये. साइबर ठग कभी सीबीआई अधिकारी, तो कभी जज बन कर फोन करता रहा. 17 दिन तक पीड़िता खाते पीते सोते लैपटॉप के सामने ही रही. 17 दिन बाद जब वह आजाद हुई तो उसने अपने परिवारवालों को सारी बात बतायी. इसके बाद ठगी का पता चला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- युवक के साथ दोस्तों ने किया कुकर्म: फरीदाबाद में चार दोस्तों ने मिलकर अपने एक और दोस्त को होटल पर बुलाया. दोस्तों ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कुकर्म किया. पीड़ित युवक किसी तरह से होटल से भाग कर घर पहुंचा और मामले की जानकारी परिवार और पुलिस को दी. युवक के मेडिकल चेकअप में कुकर्म की पुष्टि हुई. इस मामले में उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया गया.
- सरकारी अस्पताल से बच्ची की चोरी: फरीदाबाद के जिला नागरिक बादशाह अस्पताल से बच्ची की चोरी से हड़कंप मच गया. दरअसल सराय इलाके की रहने वाली महिला अनीता ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद अपने आप को स्वास्थ्य कर्मी बताकर एक महिला ने अनीता से कपड़े बदलने को कहा. जब अनीता कपड़े बदलने गई तब महिला नवजात बच्ची को लेकर फरार हो गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी महिला समेत तीन लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया और बच्ची को बरामद कर लिया.
- एनकाउंटर के बाद पुलिस पर FIR: फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई इसमें बबलू नाम की युवक को गोली लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई. बबलू के परिजनों ने क्राइम ब्रांच पर फेक एनकाउंटर का आरोप लगाया और शव को पुलिस कब्जे से लेने से इंकार कर दिया. परिजन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने पर अड़ गए. इसको लेकर लगातार हंगामा होता रहा. अंतत: एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज किया गया. परिजनों ने एक हफ्ते बाद शव का अंतिम संस्कार किया. फिलहाल मामले जांच अभी भी चल रही है.
- रिमांड के दौरान मौत: साइबर ठगी के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान एक आरोपी शैकुल की मौत हो गयी. इसके बाद शैकुल के परिवार वालों ने पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया. इस मामले में 6 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Year ender 2023: जानिए हरियाणा की राजनीतिक गलियारे में साल 2023 में कैसी रही हलचल