फरीदाबादः जिले के छांयसा गांव में दो पक्षों में रास्ते को लेकर ( land dispute in Faridabad) विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी और फरसे से हमले कर दिया. इस हमले में एक महिला की मौत हो (woman killed in Faridabad) गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं. घायलों में एक बच्चा भी है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि झगड़ा सरकारी जमीन पर बने रास्ते को लेकर हुआ था. बाद में मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में घायल एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल बताये जा रहे हैं. तीन गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिया बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल (Ballabgarh civil hospital) में दाखिल करवाया गया.
पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है. मृतक महिला के भतीजे ने बताया कि बिजली बोर्ड की जमीन पर रास्ता बना हुआ है. जिस पर दूसरे पक्ष ने कब्जा कर रखा है. जब उन्होंने कब्जा हटाने के लिये दूसरे पक्ष को कहा तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. दूसरे पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी और फरसे से उन पर हमला कर दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं. इस वारदात में एक बच्चा भी घायल हुआ है जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर तिगांव एसीपी सुखबीर पहुंच गये. उन्होंने कहा की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार