फरीदाबाद: जवाहर कॉलोनी (Jawahar Colony Faridabad) से गुजर रही महिला को फोन पर बात करना उस समय महंगा पड़ गया जब वो फोन पर बात करते हुए खुले गटर के मैनहोल में अपने बच्चे समेत गिर गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला फोन पर बात करते-करते सीवर के मैनहोल में जा गिरी. महिला के हाथ में बच्चा भी दिखाई दे रहा है.
गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त आसपास काफी लोग मौजदू थे. सभी ने मिलकर महिला और बच्चे को सकुशल बाहर निकाला. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला फोन के माध्यम से बात कर रही है और बात करते हुए उसका ध्यान सीवरेज के खुले पड़े मेन हॉल की तरफ नहीं जाता. इस दौरान महिला का पैर मेन हॉल में चला जाता है. जिसके बाद महिला अपने छोटे बच्चे सहित मेन हॉल में अंदर गिर जाती है. वक्त रहते ही आसपास के लोगों ने महिला को मेन होल के अंदर से निकाला.
ये भी पढ़ें- घर के अंदर बेची जा रही थी अवैध रुप से शराब, पड़ोसी ने वीडियो बनाकर खोली पोल
बता दें कि सीवर लाइन के ऊपर रखा जाने वाला ढक्कन काफी समय पहले ही टूट चुका था. शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. इस वजह से आसपास के लोगों ने वहां पर गड्ढे से बचाव करने के लिए एक स्टैंड रख दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को इसके बारे में बताया, लेकिन गड्ढे को बंद करने के लिए किसी ने कोई जहमत नहीं उठाई. अच्छी बात ये रही गड्ढे में गिरने वाली मां और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.