फरीदाबाद: पिछले कई दिनों से पुलिसकर्मी की पिटाई का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं. दरअसल मामला फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना इलाका राजीव कॉलोनी का है. जहां पर गस्त गश्त के दौरान एक पुलिसकर्मी के साथ दुकानदारों ने मारपीट कर दी.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना में कार्यरत हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शाम 7:30 बजे राजीव कॉलोनी गश्त पर गया हुआ था. जहां अवैध तरीके से बेची जा रही शराब और अवैध तरीके से भरी जा रही गैस को रोकने की बात को लेकर दुकानदारों ने हेड कांस्टेबल को बुरी तरीके से मारा. इतना ही नहीं हेड कांस्टेबल को जबरन गाड़ी में बिठा कर बल्लभगढ़ अस्पताल मेडिकल के लिए ले गए. वहीं महिला दुकानदारों का आरोप था कि पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी और मेरे साथ मारपीट और बदसलूकी कर रहा था. तभी शोर मचाने पर और दुकानदारों ने आकर पुलिसकर्मी को मारा.
वहीं जब इस मामले पुलिस पीआरओ एसीपी आदर्श दीप ने बताया कि जब पुलिस ने शराब और गैस भरने से रोका तो महिला दुकानदार के बेटे और बाकी दुकानदारों ने आकर पुलिसकर्मी को बुरी तरीके से मारा. इतना ही नहीं उसे जबरन गाड़ी में डालकर अस्पताल ले गए.
एसीपी आदर्शदीप ने बताया कि फरीदाबाद में बीट सिस्टम लागू किया हुआ है जिस पर बीट इंचार्ज अपने इलाके में कभी भी गश्त पर जा सकते हैं, ताकि इलाके में हो रही गतिविधियों का पता लगाया जा सके. गश्त पर बीट इंचार्ज वर्दी पहनकर और बगैर वर्दी के भी जा सकता है. अभी फिलहाल पुलिस ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 2 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है बाकी अन्य आरोपियों को भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बरोदा के युवा खिलाड़ियों ने बताया किन मुद्दों पर करेंगे मतदान, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट