फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद (Faridabad) में आज एक बैग में नवजात बच्ची के मिलने की खबर आई है. बच्ची को देखने वाले राहगीर के मुताबिक वह सेक्टर 25 नहर के पुल पर से गुजर रहा था कि तभी उसने एक बैग से बच्चे के रोने की आवाज सुनी जिसके बाद उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें बच्ची थी. जिसके बाद उसने एक महिला की गोद में बच्ची को सौंपते हुए इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दी. इसके बाद फोन करके पुलिस को बुलाया गया.
फरीदाबाद के सेक्टर-25 में बने पुल पर एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई. एक नवजात बच्ची को बैग में बंद कर कुछ अज्ञात लोग यहां मरने के लिए फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. बच्ची को सबसे पहले देखने वाले राहगीर महेश की माने तो वह सुबह इधर से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी. उसने देखा कि बैग के अंदर से एक बच्ची के रोने की आवाज आ रही है. उन्होंने बैग को हिम्मत बांधकर खोला तो बैग के अंदर एक नवजात बच्ची थी. बच्ची के तन पर कोई भी कपड़ा नहीं था. उसकी उम्र मुश्किल से 5-6 दिन की लग रही थी.
आनन-फानन में बच्ची को महेश ने एक स्थानीय महिला के गोद में थमा दिया क्योंकि बच्ची को ठंड लग रही थी. जिसके बाद इसकी सूचना डायल-112 पर फोन करके पुलिस को दी गई. डायल 112 पीसीआर के इंचार्ज हुकम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में लेते हुए डॉक्टरी जांच के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में भिजवा दिया.
ये पढ़ें- हरियाणा में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 6 लोगों को कुचला
बच्ची को किसने फेंका ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. बच्ची के मिलने की सूचना के बाद इलाके के लोग उसे देखने और गोद लेने के लिए भारी संख्या में पहुंच गए. लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची को फौरी तौर पर किसी को गोद नहीं दिया सकता.
ये पढ़ें- कुदरत का कहर: बद्रीनाथ में उफनते नाले में फंसी कार, देखें वीडियो