फरीदाबाद: जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत चालान काटे गए. इस अभियान में एसएचओ ट्रैफिक पुलिस की टीम ने ओवर स्पीड और अंडरएज ड्राइविंग के 437 वाहन चालकों का चालान काटकर 12.70 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. विशेष अभियान के बारे में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में लगातार सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. जिसमें कई लोगों की जान तक चली जाती है और ऐसे में सबसे ज्यादा अंडर एज चालक और ओवर स्पीड गाड़ियां शामिल है.
जिसके मद्देनजर आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर ओवरस्पीड और अंडरेज ड्राइविंग वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अंडर एज ड्राइविंग का 5 हजार रुपये और ओवरस्पीड का 2 हजार रुपये का चालान किया गया. ट्रैफिक पुलिस ने 132 अंडर एज वाहन चालकों और 305 गाड़ियों के ओवरस्पीड के चालान काटकर 12 लाख 70 हजार रुपए का चालान काटा गया. साथ ही नागरिकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने तेज गति सीमा से अधिक गति में वाहन न चलाने की अपील भी की.
चालान काटने के दौरान पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ नवयुवक बहुत अधिक गति में वाहन चलाते हैं. जिसकी वजह से कई बार वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और अपने आसपास चलने वाले वाहनों को भी दुर्घटनाग्रस्त कर देते हैं. जिसमें हर साल बहुत से वाहन चालकों की जान चली जाती है. फरीदाबाद पुलिस का यह लगातार प्रयास रहता है कि शहरवासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ें: करनाल नई अनाज मंडी में बिहार के मजदूर की हत्या, आढ़ती के दुकान से बोरी में मिला शव
पुलिस प्रवक्ता ने नागरिकों से अपील की कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा यंत्रों का पूरा उपयोग करें. ताकि उनका सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा यात्रा सुधार व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.