फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच (Faridabad crime branch) सेक्टर 85 प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी के पास से चोरी हुए दो ऑटो, एक बाइक (vehicle theft in faridabad) व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी ने पूछताछ में चोरी की 5 वारदात करना कबूल किया है. आरोपी नशा करने का आदी है और इसके लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार (38) बल्लभगढ़ की जैन कॉलोनी का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने सूत्रों से मिली सूचना पर आरोपी को पल्ला पुल से काबू कर लिया. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की पांच वारदात करना कबूल किया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने साझा अभियान चलाकर एक महीने में दर्जनभर अपराधियों को पकड़ा है.
पढ़ें: डेड बॉडी ले जा रही एंबुलेंस का रेवाड़ी में एक्सीडेंट, चालक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पल्ला थाना इलाके से एक ऑटो, सेक्टर 58 थाना इलाके से बाइक, सेंट्रल थाना इलाके से एक मोबाइल फोन, आदर्श नगर थाना इलाके से एक अन्य ऑटो और लैपटॉप बैग चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी से दो ऑटो, एक बाइक, मोबाइल फोन और 500 रुपए बरामद किए हैं. आरोपी ने चोरी किए गए बैग से लैपटॉप को किसी राहगीर को 2 हजार रुपए में बेच दिया था तथा कागजात से भरे हुए बैग को छुपा दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी चोरी के मामले में जमानत पर चल रहा था. आरोपी नशा करने का आदी है, नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.
पढ़ें: Rohtak Crime News: ट्रामा सेंटर में तैनात सीएमओ डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार