फरीदाबादः प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद फरीदाबाद का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रात्रि ठहराव कर रहे हैं.
बता दें कि मृतक विकास चौधरी के शव को अभी तक उनके परिजनों ने नहीं लिया है. प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के सामने बैठे हुए हैं. यही नहीं तंवर ने रात भर यहीं रूकने का फैसला लिया है.
अशोक तंवर ने कहा कि घटना के 5 घंटे बाद तक हरियाणा के मुख्यमंत्री को नहीं पता होता है फरीदाबाद में बदमाश किस तरह से हत्याएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में जंगलराज बन चुका है और कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. जिससे बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ नहीं रहा और आए दिन निर्दोश लोग बदमाशों की गोलियों का शिकार बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब यहां आएंगे तो उन्हें ये दिखाया जाएगा और बताया जाएगा कि फरीदाबाद में क्या घटना घटित हुई है.