ETV Bharat / state

विकास मर्डर केस पर सियासी 'बवाल', अस्पताल के सामने रात्रि ठहराव पर अशोक तंवर - फरीदाबाद

कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर सकती है. फिलहाल तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अस्पताल के सामने रातभर रूकने का फैसला लिया है.

रात्रि ठहराव पर अशोक तंवर
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 4:41 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:23 PM IST

फरीदाबादः प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद फरीदाबाद का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रात्रि ठहराव कर रहे हैं.

बता दें कि मृतक विकास चौधरी के शव को अभी तक उनके परिजनों ने नहीं लिया है. प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के सामने बैठे हुए हैं. यही नहीं तंवर ने रात भर यहीं रूकने का फैसला लिया है.

अशोक तंवर ने कहा कि घटना के 5 घंटे बाद तक हरियाणा के मुख्यमंत्री को नहीं पता होता है फरीदाबाद में बदमाश किस तरह से हत्याएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में जंगलराज बन चुका है और कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. जिससे बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ नहीं रहा और आए दिन निर्दोश लोग बदमाशों की गोलियों का शिकार बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब यहां आएंगे तो उन्हें ये दिखाया जाएगा और बताया जाएगा कि फरीदाबाद में क्या घटना घटित हुई है.

फरीदाबादः प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद फरीदाबाद का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रात्रि ठहराव कर रहे हैं.

बता दें कि मृतक विकास चौधरी के शव को अभी तक उनके परिजनों ने नहीं लिया है. प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के सामने बैठे हुए हैं. यही नहीं तंवर ने रात भर यहीं रूकने का फैसला लिया है.

अशोक तंवर ने कहा कि घटना के 5 घंटे बाद तक हरियाणा के मुख्यमंत्री को नहीं पता होता है फरीदाबाद में बदमाश किस तरह से हत्याएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में जंगलराज बन चुका है और कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. जिससे बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ नहीं रहा और आए दिन निर्दोश लोग बदमाशों की गोलियों का शिकार बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब यहां आएंगे तो उन्हें ये दिखाया जाएगा और बताया जाएगा कि फरीदाबाद में क्या घटना घटित हुई है.

एंकर – फरीदाबाद की सैक्टर 9 में दिनदहाडे बदमाशों कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी को गोलीयों से भून डाला। हत्या के कारणों को अभी आधिकारिक तौर से खुलासा नही किया गया है। लेकिन सूत्र बताते है कि ये हत्या किसी पुरानी लेन-देन की रंजिश को लेकर की गई है। पुलिस के हाथ इस मामले में अभी तक खाली है। पुलिस इस जांच करने की बात कह रही है।

 

वीओ- सैक्टर 9 की मार्किट में हुई कांग्रेस प्रवक्ता की निर्मम हत्या के बाद फरीदाबाद में एक अजीब सा सन्नाटा छाया है। ये सन्नाटा अपने अंदर गहरा तूफान समेटे हुए है। क्योंकि जिस तरह से बैकोफ बदमाशों ने कांग्रेस प्रवक्ता की गोलीयों से भूनकर हत्या की है इससे पुलिस प्रशासन से लोगो का भरोसा मानों उठ सा गया है। फरीदाबाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर तरह तरह के सवाल उठ रहे है। क्योंकि फरीदाबाद में बैकोफ हो रहे बदमाशों के हमले का कोई ये पहला मामला नही है। बीते  एक  सप्ताह में अब तक तीन हत्याएं और एक युवती की हत्या की कोशिश हो चुकी है। ‌ये सारी वारदाते सुरक्षा वादा करने वाली फरीदाबाद पुलिस पर  सवालिया निशान उठा रही है।

 

कैसे हुई हत्या –जिस तरह से फिल्मी अंदाज में कांग्रेस प्रवक्ता की हत्या की गई इससे साफ जाहिर होता  है कि ये एक प्लान की गई हत्या है। बदमाशों ने इस हत्या को अंजाम देने से पहले काफी समय विकास चौधरी की रैकी की और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी। हर रोज की तरह कांग्रेस मृतक विकास चौधरी अपने घर से करीब 9 बजे अपनी गाडी में सवार होकर जिम के लिए सैक्टर 9  निकला, चूंकि जिम विकास के घर के नजदीक ही है तो उसको वंहा तक पहुंचने में कुछ ही मिनट लगे। बदमाशों की गाडी लगातार इस बीच रास्ते में उसके पीछे रही। मृतक ने जैसे ही अपनी गाडी को जिन के बाहर पार्क करने के लिए खडा किया फौरन मृतक की गाडी के पीछे खडी एक कार से दो युवक बाहर आते है दोनो के बाथ में गोलीयों से लैस हथियार है दोनो युवक अलग अलग दिशा में जाकर गाडी को दोनो तरफ से घेर लेते है और विकास चौधरी पर अंधाधुंध फायरिंग करते है  ये पुरा वाक्या इतनी जल्दी होता है कि विकास चौधरी को संभलने का मौका ही नही मिलता। विकास को मृत  अवस्था में करके दोनो युवक बडे आराम से गाडी में बैठकर फरार हो जाते है। जिसके बाद स्थानीय लोग मामले की सूचना पुलिस को देते और विकास को अस्पताल में भर्ती कराते है लेनिक तब तक विकास चौधरी की मौत हो चुकी होती है। जिस तरह से बिना चेहरा ढके विकास चौधरी को गोली मारी गई उससे साफ जाहिर होता है कि बदमाशों को किसी प्रकार कोई खौफ नही था और वो शहर में अपना खौफ और ज्यादा फैलाना चाहते है

 

कौन है विकास चौधरी—विकास चौधरी वर्तमान में हरियाणा की प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे थे। और उनको तंवर गुट का नेता माना जात था , विकास चौधरी ने अपने राजेनितिक कैरियर की शुरआत 2010 से इनेलो के साथ की और 2014के विधानसभा चुनावों तक वो इनेलों के साथ काम करते रहे । लेनिक 2014 में इनेलो को मिली हार के  बाद वो अशोक तंवर गुट मे कांग्रेस में शामिल हो गए। तब से लेकर अब तक वो तंवर के साथ कांग्रेस मे काम कर रहे थे। वर्तमान में भी वो फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस की टिकर के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

 

विवादों से नाता- राजनिति में आने से पहले विकास चौधरी का कारोबाद लेन-देन का था जो अभी भी चला हुआ है. लोगो को ब्याज पर पैसे देने से लेकर , प्रापर्टी डिलिंग के साथ कई अन्य प्रकार के कारोबार में शामिल थे। राजनिति में आने से पहले पुलिस में विकास चौधरी के नाम पर कई मुकदमे भी दर्ज हुए  और विकास को जेल भी जाना पडा था। लेनिक राजनिति में आने के बाद विकास ने धीरे धीरे अपनी छवि को साफ करना शुरू कर दिया।

 

हत्या के लिंक- विकास चौधरी की हत्या पर गौर की जाये तो इस हत्या के पीछे लेन-देन को लेकर पनपी आपसी पुरानी रंजिश का लिंक सामने निकलकर आता है। हांलाकि पुलिस ने अभी तक भी इसी किसी तरह का खुलासा नही किया है। लेकिन जिस तरह से हत्या की गई है उससे साफ जाहिर होता है कि पैसे के लेन-देन के समय बनी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है क्योंकि बदमाशों का सिर्फ एक मकसद था वो थी विकास चौधरी की मौत,

 

पुलिस पर सवाल- इस घटना ने पुलिस पर भी सवाल खडे कर दिए है क्यंकि जिस तरह से एक हफते में अलग अलग बदमाशों ने अलग अलग स्थानों पर 3 हत्याएं की है उससे साफ जाहिर होता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नही है, दूसरा पुलिस लगातार गश्त करने की बात कहती लेकिन जब बदमाश भागे तब पुलिस की गश्त कहां थी, घटना का इतना समय बीतने के  बाद भी पुलिस हाथ खाली है पुलिस को ना तो बदमाश मिले है ना बदमाशों की गाडी, हांलाकि पुलिस  की 5 टीमें बदमाशों की तलाश कर रही है।

 

बाईट- संजय कुमार, पुलिस कमीशनर फरीदाबाद, 

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.