ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में रेहड़ी संचालक की मौत, परिजन बोले- पुलिसकर्मियों ने बेवजह बेरहमी से पीटा, थाने में किया हंगामा - बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी

बल्लभगढ़ में रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में परिजनों ने पुलिसकर्मी पर व्यक्ति की पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों का आरोप ये भी है कि पुलिस इस मामले में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं कर रही है.

street vendor murder case in Ballabhgarh
बल्लभगढ़ में रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 6:29 PM IST

रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला, देखें वीडियो

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे पर फलों की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति के परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने रेहड़ी वाले की बुरी तरह से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे तब तक मारा जब तक उसकी तड़प-तड़प कर मौत नहीं हो गई. जी हां, परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रेहड़ी वाले की पिटाई कर उसे मौत की नींद सुला दिया. हालांकि इस मामले में फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि बीती रात बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी इलाके में एक रेहड़ी वाले की मौत हुई है. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है.

क्या है मामला: मृत व्यक्ति के बेटे धर्मवीर ने बताया कि बीते शुक्रवार को पिताजी ने फलों की रेहड़ी लगाई थी. उस समय धर्मवीर भी वहीं पर मौजूद था और कस्टमरों को केले बेच रहा था. उसने बताया कि उसी दौरान वहां पर पुलिसकर्मी आया और केले उठाकर पब्लिक में बांटने लग गया. जिसके बाद उसने धर्मवीर के पिता को धक्का दे दिया और वो जमीन पर जा गिरा. जिसके बाद पुलिस वालों ने उसे लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद दूसरा पुलिसकर्मी आया और रेहड़ी वाले को उठाकर थाने ले गए.

परिजनों ने पुलिसकर्मी पर लगाया हत्या का आरोप: धर्मवीर का आरोप है कि उसके पिताजी पुलिस स्टेशन में अच्छे खासे गए थे. लेकिन तीन घंटे बाद जब उन्हें छोड़ा गया, तो उनकी हालत इतनी नाजुक थी कि वो अपने पैरों पर खड़े तक नहीं पा रहे थे. धर्मवीर ने अपनी माताजी इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उसकी माताजी पुलिस स्टेशन गई तो वहां पर उनकी एक न सुनी. धर्मवीर की माताजी और भाई को पुलिस ने वहां से भगा दिया. धर्मवीर का आरोप है कि पुलिस वालों ने कहा कि उसके पिताजी को पुलिस ने फरीदाबाद में नीमका जेल में भेजने की बात कही.

street vendor murder case in Ballabhgarh
परिजनों ने पुलिस पर लगाए पिटाई कर हत्या के आरोप

परिजनों से भी मारपीट का आरोप: इसके बाद धर्मवीर की मां दूसरी बार पुलिस स्टेशन पहुंची. तब भी उसे वहां से भगा दिया. किसी भी पुलिस वाले ने उसकी मां की एक ना सुनी. ना ही उनके पिताजी को थाने से छोड़ा गया. जिसके बाद तीसरी बार में पुलिस वाले खुद हाथ जोड़ के कहने लगे कि इसे यहां से ले जाओ. उस वक्त उसके पिताजी चलने की हालत में नहीं थे. वो पैर पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और बेसुध हालत में थे. उसके बाद धर्मवीर की मां और भाई पीड़ित को अस्पताल ले जाने लगे, आरोप है कि उस दौरान पुलिसवालों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने कहा कि किसी पुलिस वाले को यहां लेकर आइए. धर्मवीर का आरोप है कि पुलिसवालों को बुलाया गया. लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी आने को तैयार नहीं था.

मामले में कार्रवाई न करने का आरोप: धर्मवीर का आरोप है कि उसके पिता अच्छे भले पुलिस स्टेशन में गए थे. वापस आने पर वो अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने बुरी तरह से व्यक्ति की पिटाई की है जिसके कारण उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई. धर्मवीर ने आरोप लगाया है कि पुलिस वाले उनको डरा रहे हैं धमका रहे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं. गरीब समझकर पुलिस वाले अत्याचार कर रहे हैं. साथ ही परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाले शराब पीकर ड्यूटी करते हैं. परिजनों का आरोप है कि बीते शुक्रवार से अभी तक कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: रोड किनारे चल रहे दो मजदूरों को कार ने कुचला, दोनों की मौत

परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार: परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पिताजी को पुलिस वालों ने पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है. इस मामले का जांच सही तरीके से की जाए. जिन भी पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. परिजनों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द सस्पेंड किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए.

पुलिस ने क्या कहा: वहीं, फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि बीती रात बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी इलाके में एक रेहड़ी लगाने वाले की मौत हुई है. परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस को शिकायत मिल गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच के दौरान जो कुछ भी सामने आएगा उसी के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा पुलिस उस पर कार्रवाई जरूर करेगी.

रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला, देखें वीडियो

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे पर फलों की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति के परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने रेहड़ी वाले की बुरी तरह से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे तब तक मारा जब तक उसकी तड़प-तड़प कर मौत नहीं हो गई. जी हां, परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रेहड़ी वाले की पिटाई कर उसे मौत की नींद सुला दिया. हालांकि इस मामले में फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि बीती रात बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी इलाके में एक रेहड़ी वाले की मौत हुई है. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है.

क्या है मामला: मृत व्यक्ति के बेटे धर्मवीर ने बताया कि बीते शुक्रवार को पिताजी ने फलों की रेहड़ी लगाई थी. उस समय धर्मवीर भी वहीं पर मौजूद था और कस्टमरों को केले बेच रहा था. उसने बताया कि उसी दौरान वहां पर पुलिसकर्मी आया और केले उठाकर पब्लिक में बांटने लग गया. जिसके बाद उसने धर्मवीर के पिता को धक्का दे दिया और वो जमीन पर जा गिरा. जिसके बाद पुलिस वालों ने उसे लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद दूसरा पुलिसकर्मी आया और रेहड़ी वाले को उठाकर थाने ले गए.

परिजनों ने पुलिसकर्मी पर लगाया हत्या का आरोप: धर्मवीर का आरोप है कि उसके पिताजी पुलिस स्टेशन में अच्छे खासे गए थे. लेकिन तीन घंटे बाद जब उन्हें छोड़ा गया, तो उनकी हालत इतनी नाजुक थी कि वो अपने पैरों पर खड़े तक नहीं पा रहे थे. धर्मवीर ने अपनी माताजी इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उसकी माताजी पुलिस स्टेशन गई तो वहां पर उनकी एक न सुनी. धर्मवीर की माताजी और भाई को पुलिस ने वहां से भगा दिया. धर्मवीर का आरोप है कि पुलिस वालों ने कहा कि उसके पिताजी को पुलिस ने फरीदाबाद में नीमका जेल में भेजने की बात कही.

street vendor murder case in Ballabhgarh
परिजनों ने पुलिस पर लगाए पिटाई कर हत्या के आरोप

परिजनों से भी मारपीट का आरोप: इसके बाद धर्मवीर की मां दूसरी बार पुलिस स्टेशन पहुंची. तब भी उसे वहां से भगा दिया. किसी भी पुलिस वाले ने उसकी मां की एक ना सुनी. ना ही उनके पिताजी को थाने से छोड़ा गया. जिसके बाद तीसरी बार में पुलिस वाले खुद हाथ जोड़ के कहने लगे कि इसे यहां से ले जाओ. उस वक्त उसके पिताजी चलने की हालत में नहीं थे. वो पैर पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और बेसुध हालत में थे. उसके बाद धर्मवीर की मां और भाई पीड़ित को अस्पताल ले जाने लगे, आरोप है कि उस दौरान पुलिसवालों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने कहा कि किसी पुलिस वाले को यहां लेकर आइए. धर्मवीर का आरोप है कि पुलिसवालों को बुलाया गया. लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी आने को तैयार नहीं था.

मामले में कार्रवाई न करने का आरोप: धर्मवीर का आरोप है कि उसके पिता अच्छे भले पुलिस स्टेशन में गए थे. वापस आने पर वो अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने बुरी तरह से व्यक्ति की पिटाई की है जिसके कारण उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई. धर्मवीर ने आरोप लगाया है कि पुलिस वाले उनको डरा रहे हैं धमका रहे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं. गरीब समझकर पुलिस वाले अत्याचार कर रहे हैं. साथ ही परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाले शराब पीकर ड्यूटी करते हैं. परिजनों का आरोप है कि बीते शुक्रवार से अभी तक कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: रोड किनारे चल रहे दो मजदूरों को कार ने कुचला, दोनों की मौत

परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार: परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पिताजी को पुलिस वालों ने पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है. इस मामले का जांच सही तरीके से की जाए. जिन भी पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. परिजनों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द सस्पेंड किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए.

पुलिस ने क्या कहा: वहीं, फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि बीती रात बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी इलाके में एक रेहड़ी लगाने वाले की मौत हुई है. परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस को शिकायत मिल गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच के दौरान जो कुछ भी सामने आएगा उसी के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा पुलिस उस पर कार्रवाई जरूर करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.