ETV Bharat / state

फरीदाबादी व्यापारियों के 'तराजू' पर किसका पलड़ा होगा भारी? देखिए खास रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या' - मतदाता

ईटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि कुछ जीएसटी और एफडीआई जैसे बदलाव से मध्यम वर्ग के व्यापारियों कोई खास फर्क महसूस होता नहीं दिखा. हालांकि बातचीत के दौरान कुछ व्यापारियों ने मौजूदा सरकार की नीतियों का पक्ष भी लिया.

देखिए ईटीवी भारत हरियाणा की खास पेशकस हरियाणा बोल्या.
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 9:04 AM IST

फरीदाबाद: चुनावी माहौल में व्यापारियों ने भी नेताओं को मुद्दों के तराजू पर तौलना शुरू कर दिया है. बाजार में नेताओं के वादों और हकीकत का नाप-तोल भी जारी है. क्योंकि वोट की कीमत व्यारियों से ज्यादा कौन जा सकता है. इस चुनावी माहौल में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने फरीदाबाद के व्यापारियों से मिली और जानने की कोशिश की, कि इस बार लोकसभा चुनाव में उनका क्या रुझान है.

इस रिपोर्ट में देखिए फरीदाबाद के व्यापारियों ने ईटीवी की टीम के साथ क्या बातचीत की.

ईटीवी की टीम से फरीदाबात के व्यापारियों ने भी खुल कर बातचीत की. व्यापारियों का कहना है कि धंधे में मुश्किलें तो बहुत आती हैं, लेकिन जो कुछ भी है उसमें काम चलाना जरूरी है. हालांकि ईटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि कुछ जीएसटी और एफडीआई जैसे बदलाव से मध्यम वर्ग के व्यापारियों कोई खास फर्क महसूस होता नहीं दिखा. हालांकि बातचीत के दौरान कुछ व्यापारियों ने मौजूदा सरकार की नीतियों का पक्ष भी लिया.

जब बात महिलाओं की होती है तो सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का आता है. हमारी टीम ने भी फरीदाबाद की महिलाओं से सुरक्षा संबंधित सवाल किए. महिलाओं का कहना है कि शहर की कॉलोनियां तो सुरक्षित हैं, हालांकि बाकी इलाकों में हालात अलग हो सकते हैं. यही नहीं फरीदाबाद की महिलाओं ने ये भी माना कि सरकार जिसकी भी हो, महंगाई पर लगाम नहीं लगी है. शुरू से अब तक मंहगाई आसमान छूती रही है. घर का बजट चलाना भी मुश्किल हुआ है, लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियों से कहीं ना कहीं संतुष्ट हैं.

रिपोर्ट देखें- लोकसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात? जानिए फरीदाबाद की महिलाओं का मिजाज

महिलाओं से बात करने से पहले हमारी टीम चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंची. काम की राह जोह रहे मजदूरों ने भी खुल कर बात चीत की. नेताओं की अनदेखी इन मजदूरों के गुस्से में साफ झलक रही थी. ये लोग बस दो वक्त की रोटी की गारंटी चाहते हैं. इन मजदूरों कई बड़े मुद्दों को उठाया. इस लिंक पर क्लिक कर देखिए ETV के साथ 'देश निर्माताओं' की खास बातचीत.

रिपोर्ट देखें- Loksabha 2019: कौन जीतेगा फरीदाबाद के मजदूरों का भरोसा ? देखिए 'हरियाणा बोल्या'

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने फरीदाबाद के युवाओं से भी बातचीत की. हमारी टीम फरीदाबाद के कई महाविद्यालयों में गई. टीम ने छात्राओं से मुलाकात की, युवाओं से रोजगार पर चर्चा की और महिला खिलाड़ियों से उनकी प्रेक्टिस में आ रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की. रिपोर्ट को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिपोर्ट देखें- कैसा है फरीदाबाद का हाल: ग्राउंड जीरो से देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'

फरीदाबाद: चुनावी माहौल में व्यापारियों ने भी नेताओं को मुद्दों के तराजू पर तौलना शुरू कर दिया है. बाजार में नेताओं के वादों और हकीकत का नाप-तोल भी जारी है. क्योंकि वोट की कीमत व्यारियों से ज्यादा कौन जा सकता है. इस चुनावी माहौल में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने फरीदाबाद के व्यापारियों से मिली और जानने की कोशिश की, कि इस बार लोकसभा चुनाव में उनका क्या रुझान है.

इस रिपोर्ट में देखिए फरीदाबाद के व्यापारियों ने ईटीवी की टीम के साथ क्या बातचीत की.

ईटीवी की टीम से फरीदाबात के व्यापारियों ने भी खुल कर बातचीत की. व्यापारियों का कहना है कि धंधे में मुश्किलें तो बहुत आती हैं, लेकिन जो कुछ भी है उसमें काम चलाना जरूरी है. हालांकि ईटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि कुछ जीएसटी और एफडीआई जैसे बदलाव से मध्यम वर्ग के व्यापारियों कोई खास फर्क महसूस होता नहीं दिखा. हालांकि बातचीत के दौरान कुछ व्यापारियों ने मौजूदा सरकार की नीतियों का पक्ष भी लिया.

जब बात महिलाओं की होती है तो सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का आता है. हमारी टीम ने भी फरीदाबाद की महिलाओं से सुरक्षा संबंधित सवाल किए. महिलाओं का कहना है कि शहर की कॉलोनियां तो सुरक्षित हैं, हालांकि बाकी इलाकों में हालात अलग हो सकते हैं. यही नहीं फरीदाबाद की महिलाओं ने ये भी माना कि सरकार जिसकी भी हो, महंगाई पर लगाम नहीं लगी है. शुरू से अब तक मंहगाई आसमान छूती रही है. घर का बजट चलाना भी मुश्किल हुआ है, लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियों से कहीं ना कहीं संतुष्ट हैं.

रिपोर्ट देखें- लोकसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात? जानिए फरीदाबाद की महिलाओं का मिजाज

महिलाओं से बात करने से पहले हमारी टीम चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंची. काम की राह जोह रहे मजदूरों ने भी खुल कर बात चीत की. नेताओं की अनदेखी इन मजदूरों के गुस्से में साफ झलक रही थी. ये लोग बस दो वक्त की रोटी की गारंटी चाहते हैं. इन मजदूरों कई बड़े मुद्दों को उठाया. इस लिंक पर क्लिक कर देखिए ETV के साथ 'देश निर्माताओं' की खास बातचीत.

रिपोर्ट देखें- Loksabha 2019: कौन जीतेगा फरीदाबाद के मजदूरों का भरोसा ? देखिए 'हरियाणा बोल्या'

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने फरीदाबाद के युवाओं से भी बातचीत की. हमारी टीम फरीदाबाद के कई महाविद्यालयों में गई. टीम ने छात्राओं से मुलाकात की, युवाओं से रोजगार पर चर्चा की और महिला खिलाड़ियों से उनकी प्रेक्टिस में आ रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की. रिपोर्ट को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिपोर्ट देखें- कैसा है फरीदाबाद का हाल: ग्राउंड जीरो से देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'

Intro:Body:

ुपुि


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.