फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के गांव टिकावली में रात के अंधेरे में चोरों ने एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया और एटीएम मशीन के अंदर से लाखों रुपये लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
8 लाख रुपये ले गए चोर
एटीएम मशीन में चोरी की घटना उस वक्त सामने आई जब देखरेख करने वाला व्यक्ति सुबह करीब 7 बजे एटीएम खोलने के पहुंचा तो उसे शटर टूटा हुआ मिला. जिसके बाद उसने पुलिस और बैंक कर्मियों को सूचित किया.
अंदर मशीन चेक करने के बाद मालूम हुआ कि एटीएम में करीब 8 लाख रुपये कैश थे जिन्हें चोर चुरा ले गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के खंगालने में जुटी है.
एटीएम मशीन को काटकर निकाले पैसे
गांव टिकावली में चोरों ने देर रात एटीएम मशीन का पहले शटर तोड़ा और फिर एटीएम मशीन को काटकर उसमें से लाखों रुपये निकाल कर ले गए. पूरी वारदात रात के अंधेरे में हुई. हालांकि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध