फरीदाबाद: इंडिस्ट्रियल सिटी में क्राइम का ग्राफ आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सेक्टर 15 के मार्केट से सामने आया है. यहां दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर केनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया ( Robbery Canara Bank Faridabad) है. बदमाशों ने करीब एक लाख 84 हजार रुपये बैंक कैशियर से लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि 3 नकाबपोश बदमाश ब्रांच में 12 बजे घुसे. इस दौरान उन्होंने हथियार लहराना शुरू कर दिया. बदमाशों ने बैंक में मौजूद सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को गोली मारने की धमकी देकर एक साइड पर खड़ा कर दिया. इसके बाद उन्होंने बैंक में लूटपाट शुरू की दी. बैंक में दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद आस- पास के लोग सहम गए हैं. जाहिर है की बदमाशों में सीसीटीवी कैमरे या कानून का कोई खौफ नहीं बचा. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया का गुर्गा गिरफ्तार, फाइनेंसर से मांगी थी रंगदारी
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP