ETV Bharat / state

फरीदाबाद में युवती से दुष्कर्म का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में लड़की से दुष्कर्म और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी को (Rape accused arrested in Faridabad) पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वारदात करने के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया.

Rape accused arrested in Faridabad
फरीदाबाद में लड़की से दुष्कर्म कर उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 3:39 PM IST

फरीदाबाद: महिला पुलिस थाना फरीदाबाद की टीम ने लड़की के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने के आरोपी को उत्तर प्रदेश के हरदोई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे और इन्हें वायरल कर दिया था. वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने फरीदाबाद में दुष्कर्म तथा ब्लैकमेलिंग के आरोपी को यूपी से धर दबोचा.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने फरीदाबाद में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला पुलिस थाना फरीदाबाद ने आरोपी शोभित कुमार (22) को पकड़ा है. आरोपी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव खाड़ाखेड़ा का रहने वाला है. आरोपी मजदूरी का काम करता है और लड़की के पड़ोस में किराए पर रहता था. आरोपी ने पीड़ित लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर साथियों को भेजकर वायरल कर दी थी.

​​पढ़ें : ईमानदारी के लिए सम्मानित महिला पुलिस एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा

जब पीड़िता को इस संबंध में जानकारी मिली तो उसने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने महिला थाना सेंट्रल फरीदाबाद को इसकी सूचना दी थी, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने कई बार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3 बार गिरफ्तारी वारंट जारी कराने के साथ ही इश्तिहार जारी कराए थे.

महिला पुलिस थाना फरीदाबाद की टीम को अपने सूत्रों से आरोपी के बारे में पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसआई अजय सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कविता, सिपाही अंकित व जयवीर की टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने आरोपी को गांव खाड़ाखेड़ा हरदोई से गिरफ्तार कर लिया.

​​पढ़ें : NIT कुरुक्षेत्र में प्रोफेसर के घर में लगी भयानक आग, कीमती सामान जलकर राख

पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग लिया गया मोबाइल फोन मय सिम कार्ड जब्त किया है. गौरतलब है कि फरीदाबाद पुलिस इन दिनों महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई कर रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी महिला को ब्लैकमेल करके रेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था.

फरीदाबाद: महिला पुलिस थाना फरीदाबाद की टीम ने लड़की के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने के आरोपी को उत्तर प्रदेश के हरदोई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे और इन्हें वायरल कर दिया था. वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने फरीदाबाद में दुष्कर्म तथा ब्लैकमेलिंग के आरोपी को यूपी से धर दबोचा.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने फरीदाबाद में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला पुलिस थाना फरीदाबाद ने आरोपी शोभित कुमार (22) को पकड़ा है. आरोपी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव खाड़ाखेड़ा का रहने वाला है. आरोपी मजदूरी का काम करता है और लड़की के पड़ोस में किराए पर रहता था. आरोपी ने पीड़ित लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर साथियों को भेजकर वायरल कर दी थी.

​​पढ़ें : ईमानदारी के लिए सम्मानित महिला पुलिस एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा

जब पीड़िता को इस संबंध में जानकारी मिली तो उसने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने महिला थाना सेंट्रल फरीदाबाद को इसकी सूचना दी थी, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने कई बार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3 बार गिरफ्तारी वारंट जारी कराने के साथ ही इश्तिहार जारी कराए थे.

महिला पुलिस थाना फरीदाबाद की टीम को अपने सूत्रों से आरोपी के बारे में पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसआई अजय सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कविता, सिपाही अंकित व जयवीर की टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने आरोपी को गांव खाड़ाखेड़ा हरदोई से गिरफ्तार कर लिया.

​​पढ़ें : NIT कुरुक्षेत्र में प्रोफेसर के घर में लगी भयानक आग, कीमती सामान जलकर राख

पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग लिया गया मोबाइल फोन मय सिम कार्ड जब्त किया है. गौरतलब है कि फरीदाबाद पुलिस इन दिनों महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई कर रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी महिला को ब्लैकमेल करके रेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.