ETV Bharat / state

फरीदाबाद में व्यापारी से 1 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला, पुलिस ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

Ransom From Businessman In Faridabad: फरीदाबाद में व्यापारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Ransom From Businessman In Faridabad:
Ransom From Businessman In Faridabad:
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2023, 3:47 PM IST

फरीदाबाद: प्लाईवुड व्यापारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 48 ने आरोपी अभिषेक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरीदाबाद पुलिस सत्येंद्र और मोनू नाम के दो आरोपियों को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है. फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अभिषेक है, जो दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है.

इस मामले में फरीदाबाद पुलिस संगम विहार के ही रहने वाले आरोपी सत्यप्रकाश और मोनू उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी सत्यप्रकाश मोबाइल सिम कार्ड बेचने का काम करता है और आरोपी मोनू सफाईकर्मी है. 30 जुलाई 2023 को फरीदाबाद में प्लाईवुड व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ युवकों ने उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती ना देने पर आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी है.

व्यापारी ने बताया कि 29 जुलाई की शाम करीब 8 बजे उसके पास एक फोन आया. जिसमें आरोपियों ने व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. आरोपी ने दावा किया कि वो दीपक तीतर बोल रहा है. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर व्यापारी ने फिरौती नहीं दी तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. अगली सुबह व्यापारी के मोबाइल पर दूसरे नंबर से फोन आया. जिसमें दूसरे आरोपी ने व्यापारी से फिरौती की मांग की.

इसके बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यप्रकाश को 2 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सत्य प्रकाश ने बताया कि उसने आरोपी मोनू को ₹4000 में 7 सिम कार्ड बेची थी. आरोपी सत्य प्रकाश की सूचना पर आरोपी मोनू को भी गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन तथा दो सिम कार्ड बरामद किए गए. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी मोनू पहले व्यापारी के कार्यालय में सफाई कर्मी का काम करता था. करीब 1 साल पहले कार्यालय कर्मियों की आरोपी के साथ सफाई को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद आरोपी मोनू को काम से निकाल दिया गया.

काम से निकाले जाने के बाद आरोपी व्यापारी के साथ रंजिश रखने लगा और इसी रंजिश के तहत उसने व्यापारी से फिरौती मांगने की योजना बनाई. जिसमें अभिषेक सहित दो अन्य साथी और शामिल थे. आरोपियों ने योजना के तहत दिल्ली के संगम विहार से तीन मोबाइल फोन खरीदे. इसके बाद आरोपी सत्य प्रकाश से 7 एक्टीवेटेड सिम कार्ड लिए और योजना के तहत अलग-अलग स्थानों से व्यापारी को फोन करके फिरौती मांगी.

पैसा नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी. फरीदाबाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक के खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज है. जिसमें वो जेल की सजा काट चुका है. आरोपी अभिषेक को अब अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

ये भी पढ़ें- व्यापारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Ballabhgarh News: बियर उधार न देने पर बदमाशों ने शराब ठेकेदार को पीटा, CCTV वीडियो आया सामने

फरीदाबाद: प्लाईवुड व्यापारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 48 ने आरोपी अभिषेक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरीदाबाद पुलिस सत्येंद्र और मोनू नाम के दो आरोपियों को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है. फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अभिषेक है, जो दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है.

इस मामले में फरीदाबाद पुलिस संगम विहार के ही रहने वाले आरोपी सत्यप्रकाश और मोनू उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी सत्यप्रकाश मोबाइल सिम कार्ड बेचने का काम करता है और आरोपी मोनू सफाईकर्मी है. 30 जुलाई 2023 को फरीदाबाद में प्लाईवुड व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ युवकों ने उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती ना देने पर आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी है.

व्यापारी ने बताया कि 29 जुलाई की शाम करीब 8 बजे उसके पास एक फोन आया. जिसमें आरोपियों ने व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. आरोपी ने दावा किया कि वो दीपक तीतर बोल रहा है. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर व्यापारी ने फिरौती नहीं दी तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. अगली सुबह व्यापारी के मोबाइल पर दूसरे नंबर से फोन आया. जिसमें दूसरे आरोपी ने व्यापारी से फिरौती की मांग की.

इसके बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यप्रकाश को 2 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सत्य प्रकाश ने बताया कि उसने आरोपी मोनू को ₹4000 में 7 सिम कार्ड बेची थी. आरोपी सत्य प्रकाश की सूचना पर आरोपी मोनू को भी गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन तथा दो सिम कार्ड बरामद किए गए. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी मोनू पहले व्यापारी के कार्यालय में सफाई कर्मी का काम करता था. करीब 1 साल पहले कार्यालय कर्मियों की आरोपी के साथ सफाई को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद आरोपी मोनू को काम से निकाल दिया गया.

काम से निकाले जाने के बाद आरोपी व्यापारी के साथ रंजिश रखने लगा और इसी रंजिश के तहत उसने व्यापारी से फिरौती मांगने की योजना बनाई. जिसमें अभिषेक सहित दो अन्य साथी और शामिल थे. आरोपियों ने योजना के तहत दिल्ली के संगम विहार से तीन मोबाइल फोन खरीदे. इसके बाद आरोपी सत्य प्रकाश से 7 एक्टीवेटेड सिम कार्ड लिए और योजना के तहत अलग-अलग स्थानों से व्यापारी को फोन करके फिरौती मांगी.

पैसा नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी. फरीदाबाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक के खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज है. जिसमें वो जेल की सजा काट चुका है. आरोपी अभिषेक को अब अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

ये भी पढ़ें- व्यापारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Ballabhgarh News: बियर उधार न देने पर बदमाशों ने शराब ठेकेदार को पीटा, CCTV वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.