फरीदाबाद: हरियाणा बीसी-ए वर्ग को आठ फीसद आरक्षण देने के निर्णय को लेकर होगा सम्मान समारोह 29 नवंबर को हिसार में होगा पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित. पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए वर्ग को आठ फीसद आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग समाज के विभिन्न संगठन 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कालेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन करेगा.
समारोह में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग पंचायती राज संस्थाओं में आठ फीसद आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन भी किया जायेगा. इसको लेकर आज डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा फरीदाबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित किया. उन्होंने ने कहा कि इस विधानसभा सत्र में अनेक ऐसे बिल पारित किए गए हैं. जिनकी मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही थी. बीसी-ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ फीसद आरक्षण देने के निर्णय से इस वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में और अधिक प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें:अभय चौटाला के टुकड़े टुकड़े बयान पर दिग्विजय का पलटवार, कहा- परमात्मा उनको सदबुद्धि दे
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के आठ फीसदी सरपंच पद पर इस वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व होगा. इसके साथ ही जिला परिषद और ब्लॉक समिति में भी आठ फीसद या कम से कम दो सदस्य चुने जाने का आरक्षण इस वर्ग को दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में एक ऐतिहासिक बिल है. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर होंगे.