ETV Bharat / state

बारिश के बाद तालाब बना फरीदाबाद का ग्रीन फील्ड अंडर पास, लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर - फरीदाबाद में जलभराव

पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रीन फील्ड का अंडर पास (green field under pass faridabad) तालाब बन गया है. अडंरपास में पानी इतना ज्यादा है कि वहां निकलना नामुनकिन है. एक ट्रक भी अंडरपास के पानी में फंस गया है.

green field under pass faridabad
green field under pass faridabad
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 10:13 AM IST

फरीदाबाद: पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद में जमकर बारिश (rain in faridabad) हो रही है. बारिश के बाद जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रीन फील्ड का अंडर पास तालाब बन गया है. अडंरपास में पानी इतना ज्यादा है कि वहां निकलना नामुनकिन है. एक ट्रक भी अंडरपास के पानी में फंस गया है.

ग्रीनफील्ड स्थित अंडर पास में पानी भरने (green field under pass faridabad) से लोगों को मजबूरन अंडरपास के ऊपर से जाना पड़ता है. अंडर पास के ऊपर रेलवे ट्रैक है. जिससे लोगों को जान का खतरा बना रहता है. विद्यार्थी भी इसी ट्रैक से स्कूल जाने को मजबूर हैं. अगर ग्रीन फील्ड से होते हुए गुरुग्राम जाना है तो आपको इस अंडरपास का प्रयोग करना ही पड़ेगा, नहीं तो आपको कम से कम लगभग 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा.

बारिश के बाद तालाब बना फरीदाबाद का ग्रीन फील्ड अंडर पास, लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर

ये भी पढ़ें- नूंह में बारिश के बाद जलभराव से बने बाढ़ से हालात, विधायक आफताब अहमद ने लिया जायजा

स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने अंडर पास का पानी निकालने की अपील की, ताकि उन्हें जान जोखिम में डालकर रेवले ट्रैक पार ना करना पड़े. प्रशासन की तरफ से पानी की मोटर के जरिए अंडर पास का पानी निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ा. क्योंकि सीवर अंडर पास के लेवल से ऊपर बने हुए हैं. ओवर फ्लो होने के बाद सीवर का पानी अंडर पास में ही जमा हो रहा है.

फरीदाबाद: पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद में जमकर बारिश (rain in faridabad) हो रही है. बारिश के बाद जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रीन फील्ड का अंडर पास तालाब बन गया है. अडंरपास में पानी इतना ज्यादा है कि वहां निकलना नामुनकिन है. एक ट्रक भी अंडरपास के पानी में फंस गया है.

ग्रीनफील्ड स्थित अंडर पास में पानी भरने (green field under pass faridabad) से लोगों को मजबूरन अंडरपास के ऊपर से जाना पड़ता है. अंडर पास के ऊपर रेलवे ट्रैक है. जिससे लोगों को जान का खतरा बना रहता है. विद्यार्थी भी इसी ट्रैक से स्कूल जाने को मजबूर हैं. अगर ग्रीन फील्ड से होते हुए गुरुग्राम जाना है तो आपको इस अंडरपास का प्रयोग करना ही पड़ेगा, नहीं तो आपको कम से कम लगभग 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा.

बारिश के बाद तालाब बना फरीदाबाद का ग्रीन फील्ड अंडर पास, लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर

ये भी पढ़ें- नूंह में बारिश के बाद जलभराव से बने बाढ़ से हालात, विधायक आफताब अहमद ने लिया जायजा

स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने अंडर पास का पानी निकालने की अपील की, ताकि उन्हें जान जोखिम में डालकर रेवले ट्रैक पार ना करना पड़े. प्रशासन की तरफ से पानी की मोटर के जरिए अंडर पास का पानी निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ा. क्योंकि सीवर अंडर पास के लेवल से ऊपर बने हुए हैं. ओवर फ्लो होने के बाद सीवर का पानी अंडर पास में ही जमा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.