फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले काफी समय से मिल रही शिकायत के आधार पर कृष्णा नर्सिंग होम एंड लैब पर अवैध रूप से गर्भपात (raid of nursing home in faridabad) की खबरों के आधार पर छापा मारा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली महिला ग्राहक को भेजकर मौके पर मिली नर्सिंग स्टाफ को रंगे हाथों धर दबोचा. देर रात की गई इस छापेमारी में नर्सिंग होम संचालक नदारद मिले.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर और सिविल सर्जन के आदेश पर देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी कृष्णा नर्सिंग होम एंड लैब पर छापेमारी की. ये नर्सिंग होम नीलम-बाटा रोड पर चलाया जा रहा था. इस छापेमारी की कमान को नोडल अधिकारी डॉक्टर मानसिंग ने संभाला और टीम के साथ छापेमारी की. थाना कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. नोडल अधिकारी के मुताबिक सिविल सर्जन को काफी समय से इस नर्सिंग होम में अवैध रूप से गर्भपात करने की खबर मिल रही थी, जिसके बाद टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, गैरकानूनी तरीके से बेच रहा था गर्भपात की किट
देर रात यहां एक नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया. जब सब कुछ योजना अनुसार हो गया और गर्भपात की तैयारी होने लगी तो टीम ने मौके पर छापेमारी की, जिसमें गर्भपात करने के लिए अनधिकृत दवाइयां और गर्भपात करने के औजार बरामद हुए. इस काम को अंजाम देने वाली नर्सिंग स्टाफ को भी मौके पर रंगे हाथों धर दबोचा. नर्सिंग होम संचालक मौके से नदारद मिले. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी अवैध दवाइयां, औजार अपने कब्जे मे ले लिए हैं और अस्पताल संचालकों की तलाश शुरू कर दी है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ETV BHARAT APP