फरीदाबाद: सेक्टर 58 में करीब 20 दिन पहले हुए 13 महीने की बच्ची के साथ रेप को लेकर लोगों में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ सामाजिक संस्थाओं ने फरीदाबाद के लघु सचिवालय के गेट पर इकट्ठा होकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.
लोगों ने आरोपी की फांसी की मांग उठाई
आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के गेट पर जुटे छात्राओं का कहना है कि सरकार यदि कठोर फैसले ले तो ऐसे दरिंदे इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचेंगे. फांसी की मांग कर रही छात्राओं का कहना है कि सरकार रात के समय नोटबंदी कर सकती है तो आरोपी को 1 दिन में फांसी क्यों नहीं दी जा सकती ?
रेप की घटनाओं के लेकर लोगों में आक्रोश
सरकार महिला सुरक्षा के तमाम दावे कर रही है, साथ ही कानून को भी सख्त कर रही है, लेकिन हवसी भेड़ियों में कानून का कोई डर नहीं नजर आ रहा है और रेप की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. जिसको लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.