ETV Bharat / state

फरीदाबाद में पुलिस वाले सर की क्लास, गरीब बच्चों को शिक्षित कर रहे अमर सिंह

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:27 PM IST

समाज में अपराध जन्म ही ना ले सके इसके लिए फरीदाबाद में पुलिस वाले सर ने (Policeman giving education to destitute children) बेसहारा बच्चों की पढ़ाई की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. बेसहारा और गरीब बच्चों को शिक्षा देने का सराहनीय काम करने वाले अमर सिंह देश के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं.

Policeman giving education to destitute children
पुलिस वाले सर की क्लास
फरीदाबाद में पुलिस वाले सर की क्लास

फरीदाबाद: यदि आपको भी फरीदाबाद में पुलिस की वर्दी पहने इंसान बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते नजर आ जाए तो आप हैरान मत चौंकिएगा नहीं. सरकार ने कोई पुलिस की वर्दी टीचरों के लिए ड्रेस कोड के तौर पर अनिवार्य नहीं किया है बल्कि यह वाकई पुलिस वाले (Police Teacher in Faridabad) हैं और वह भी स्टेट क्राइम ब्रांच फरीदाबाद के जो इन दिनों आपको कभी सड़क किनारे कभी पुल के नीचे तो कभी पार्क में जहां जगह मिल जाए वही बच्चों को पढ़ाते नजर आ जाएंगे.

आपको इन टीचर के बारे में बता दें ये हैं स्टेट क्राइम ब्रांच में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात अमर सिंह, अमर सिंह इन दिनों फरीदाबाद में शिक्षा की लौ जला रहे हैं. अपने फर्ज के साथ-साथ इन दिनों वह कभी सड़क किनारे तो कभी पार्कों में बच्चों को पढ़ाते नजर आ (Police Teacher in Faridabad) जाएंगे. उनको जहां जगह मिलती है वहीं पर बच्चों को पढ़ाने लगते हैं. झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे अब अमर सिंह की क्लास में आकर पढ़ाई करते हैं.

Efforts to educate destitute children
बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास

यह बच्चे कभी मेट्रो स्टेशन पर भीख मांगा करते थे तो कभी कबाड़ उठाने का काम करते थे. लेकिन अमर सिंह की सोच के आगे इन बच्चों की भी सोच बदल गई और पुलिस वाले सर की क्लास में यह बच्चे पढ़ने लगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमर सिंह ने बताया कि वह जब स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात हुए उस दौरान उन्होंने कई बच्चों का रेस्क्यू किया.

यह बच्चे कभी मेट्रो स्टेशन पर भीख मांगा करते थे तो कभी कबाड़ उठाने का काम करते थे. अमर सिंह और उनकी टीम इन बच्चों का रेस्क्यू करके उनके परिवार को सौंप देते थे. लेकिन अगले दिन फिर से यह बच्चे अपने उन्हीं कामों में लग जाते थे. तब अमर सिंह ने सोचा कि क्यों ना इन बच्चों के लिए कुछ किया जाए. ताकि यह भीख ना मांगे और ना ही कबाड़ उठाने का काम करें. क्योंकि यह बच्चे बहुत ही गरीब परिवार से है मां-बाप रोजी रोटी के चक्कर में घर से रोज निकल जाते हैं.

police sir's class in faridabad
फरीदाबाद में पुलिस वाले सर की क्लास

इनके पीछे बच्चे भी घर से निकल कर भीख मांगना शुरू कर देते हैं. यह बच्चे इतने छोटे हैं कि इनको पता ही नहीं आगे क्या करना है, अमर ने बताया कि कुछ लोगों से बात की और सलाह मशवरा लेकर इन बच्चों को पढ़ाने लगा. रोज इन बच्चों की क्लास (Policeman giving education to destitute children) सुबह 8:00 से लेकर 11:00 तक लगती है. हमें जहां जगह मिल जाती हैं हम वहीं पढ़ाने लगते हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी साथ में रहती है. उन्होंने कहा कि हमने एक पर टीचर भी रखा है ताकि जिस दिन मैं ना आ सकूं वह बच्चों को पढ़ा सके.

2019 में मैंने इसकी शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद कोविड-19 जैसे लॉकडाउन लग गया तब सभी अपने घर में कैद हो गए. जैसे ही कोविड-19 के मामले खत्म हुए फिर से बच्चे आने लगे पहले हमने कुछ ही बच्चों से इसकी शुरुआत की थी. लेकिन आज हमारे पास 40 बच्चे हैं जो हमारी क्लास में रोज आते हैं. अब कुछ लोग इन बच्चों के बारे में जानने लगे हैं. तो इन बच्चों को सपोर्ट करने के लिए वह कभी आ जाते हैं. जैसे कि कोई पेन-पेंसिल दे जाते हैं. कोई किताबें दे जाते हैं.

वहीं कुछ लोग खाने पीने का सामान दे जाते हैं. शुरुआत में दिक्कतें आई लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया. शुरुआती दौर में बच्चे नहीं आना चाहते थे, लेकिन अब बच्चे यहां आकर पढ़ाई करते हैं. गौरतलब है कि अमर सिंह की इस पहल की फरीदाबाद में चारों तरफ तारीफ हो रही है उनके आला अधिकारी भी इस कार्य से काफी खुश है. अमर सिंह लगातार ऐसे बच्चों का रेस्क्यू (Policeman giving education to destitute children) करते हैं जो नाबालिग है और गलत कार्यों में संलिप्त है.

अमर सिंह की टीम कई ऐसे गुमशुदा बच्चों का रेस्क्यू कर चुके हैं. जो अपने परिवार से दूर हो गए थे. लेकिन आज अमर सिंह की वजह से वह परिवार एक बार फिर अपने बच्चों को पाकर काफी खुश है. यदि आप भी फरीदाबाद आए तो आपको भी अमर सिंह पुलिस की वर्दी में बच्चों को पढ़ाते हुए सड़क किनारे नजर आ जाएंगे. इन दिनों फरीदाबाद में लोग अमर सिंह को पुलिस वाले सर कह कर भी पुकारते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा शिक्षा विभाग का अजब आदेश, छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से होगी अनाउंसमेंट

वाकई देश के लिए मिसाल कायम कर रहे फरीदाबाद के अमर सिंह ना केवल बच्चों की जिंदगी संवार रहे हैं बल्कि समाज में धुंधली हुई इंसानियत की तस्वीर को भी साफ करने का काम कर रहे हैं. बेरोजगारी, भीख मांगान, क्राइम करने जैसी वारदातों पर भी इस तरह के सराहनीय कार्यों से कुछ लगाम लग सकेगी. समाज में और इन बेसहरा बच्चों की जिंदगी में सुधार की शुरुआत अमर सिंह ने कर दी है. लेकिन इसको मजबूती देने के लिए आम जन को भी उनका सहयोग करना होगा. ताकि समाज से बुराई और अपराध की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, धार्मिक स्थानों से बच्चों की पढ़ाई का बजेगा अलार्म

फरीदाबाद में पुलिस वाले सर की क्लास

फरीदाबाद: यदि आपको भी फरीदाबाद में पुलिस की वर्दी पहने इंसान बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते नजर आ जाए तो आप हैरान मत चौंकिएगा नहीं. सरकार ने कोई पुलिस की वर्दी टीचरों के लिए ड्रेस कोड के तौर पर अनिवार्य नहीं किया है बल्कि यह वाकई पुलिस वाले (Police Teacher in Faridabad) हैं और वह भी स्टेट क्राइम ब्रांच फरीदाबाद के जो इन दिनों आपको कभी सड़क किनारे कभी पुल के नीचे तो कभी पार्क में जहां जगह मिल जाए वही बच्चों को पढ़ाते नजर आ जाएंगे.

आपको इन टीचर के बारे में बता दें ये हैं स्टेट क्राइम ब्रांच में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात अमर सिंह, अमर सिंह इन दिनों फरीदाबाद में शिक्षा की लौ जला रहे हैं. अपने फर्ज के साथ-साथ इन दिनों वह कभी सड़क किनारे तो कभी पार्कों में बच्चों को पढ़ाते नजर आ (Police Teacher in Faridabad) जाएंगे. उनको जहां जगह मिलती है वहीं पर बच्चों को पढ़ाने लगते हैं. झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे अब अमर सिंह की क्लास में आकर पढ़ाई करते हैं.

Efforts to educate destitute children
बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास

यह बच्चे कभी मेट्रो स्टेशन पर भीख मांगा करते थे तो कभी कबाड़ उठाने का काम करते थे. लेकिन अमर सिंह की सोच के आगे इन बच्चों की भी सोच बदल गई और पुलिस वाले सर की क्लास में यह बच्चे पढ़ने लगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमर सिंह ने बताया कि वह जब स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात हुए उस दौरान उन्होंने कई बच्चों का रेस्क्यू किया.

यह बच्चे कभी मेट्रो स्टेशन पर भीख मांगा करते थे तो कभी कबाड़ उठाने का काम करते थे. अमर सिंह और उनकी टीम इन बच्चों का रेस्क्यू करके उनके परिवार को सौंप देते थे. लेकिन अगले दिन फिर से यह बच्चे अपने उन्हीं कामों में लग जाते थे. तब अमर सिंह ने सोचा कि क्यों ना इन बच्चों के लिए कुछ किया जाए. ताकि यह भीख ना मांगे और ना ही कबाड़ उठाने का काम करें. क्योंकि यह बच्चे बहुत ही गरीब परिवार से है मां-बाप रोजी रोटी के चक्कर में घर से रोज निकल जाते हैं.

police sir's class in faridabad
फरीदाबाद में पुलिस वाले सर की क्लास

इनके पीछे बच्चे भी घर से निकल कर भीख मांगना शुरू कर देते हैं. यह बच्चे इतने छोटे हैं कि इनको पता ही नहीं आगे क्या करना है, अमर ने बताया कि कुछ लोगों से बात की और सलाह मशवरा लेकर इन बच्चों को पढ़ाने लगा. रोज इन बच्चों की क्लास (Policeman giving education to destitute children) सुबह 8:00 से लेकर 11:00 तक लगती है. हमें जहां जगह मिल जाती हैं हम वहीं पढ़ाने लगते हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी साथ में रहती है. उन्होंने कहा कि हमने एक पर टीचर भी रखा है ताकि जिस दिन मैं ना आ सकूं वह बच्चों को पढ़ा सके.

2019 में मैंने इसकी शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद कोविड-19 जैसे लॉकडाउन लग गया तब सभी अपने घर में कैद हो गए. जैसे ही कोविड-19 के मामले खत्म हुए फिर से बच्चे आने लगे पहले हमने कुछ ही बच्चों से इसकी शुरुआत की थी. लेकिन आज हमारे पास 40 बच्चे हैं जो हमारी क्लास में रोज आते हैं. अब कुछ लोग इन बच्चों के बारे में जानने लगे हैं. तो इन बच्चों को सपोर्ट करने के लिए वह कभी आ जाते हैं. जैसे कि कोई पेन-पेंसिल दे जाते हैं. कोई किताबें दे जाते हैं.

वहीं कुछ लोग खाने पीने का सामान दे जाते हैं. शुरुआत में दिक्कतें आई लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया. शुरुआती दौर में बच्चे नहीं आना चाहते थे, लेकिन अब बच्चे यहां आकर पढ़ाई करते हैं. गौरतलब है कि अमर सिंह की इस पहल की फरीदाबाद में चारों तरफ तारीफ हो रही है उनके आला अधिकारी भी इस कार्य से काफी खुश है. अमर सिंह लगातार ऐसे बच्चों का रेस्क्यू (Policeman giving education to destitute children) करते हैं जो नाबालिग है और गलत कार्यों में संलिप्त है.

अमर सिंह की टीम कई ऐसे गुमशुदा बच्चों का रेस्क्यू कर चुके हैं. जो अपने परिवार से दूर हो गए थे. लेकिन आज अमर सिंह की वजह से वह परिवार एक बार फिर अपने बच्चों को पाकर काफी खुश है. यदि आप भी फरीदाबाद आए तो आपको भी अमर सिंह पुलिस की वर्दी में बच्चों को पढ़ाते हुए सड़क किनारे नजर आ जाएंगे. इन दिनों फरीदाबाद में लोग अमर सिंह को पुलिस वाले सर कह कर भी पुकारते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा शिक्षा विभाग का अजब आदेश, छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से होगी अनाउंसमेंट

वाकई देश के लिए मिसाल कायम कर रहे फरीदाबाद के अमर सिंह ना केवल बच्चों की जिंदगी संवार रहे हैं बल्कि समाज में धुंधली हुई इंसानियत की तस्वीर को भी साफ करने का काम कर रहे हैं. बेरोजगारी, भीख मांगान, क्राइम करने जैसी वारदातों पर भी इस तरह के सराहनीय कार्यों से कुछ लगाम लग सकेगी. समाज में और इन बेसहरा बच्चों की जिंदगी में सुधार की शुरुआत अमर सिंह ने कर दी है. लेकिन इसको मजबूती देने के लिए आम जन को भी उनका सहयोग करना होगा. ताकि समाज से बुराई और अपराध की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, धार्मिक स्थानों से बच्चों की पढ़ाई का बजेगा अलार्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.