फरीदाबाद: जिला फतेहाबाद के तिगांव में तीन दिन पहले एक व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई. व्यापारी का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने कैसे दिया था वारदात को अंजाम
18 अप्रैल की रात 9 बजे व्यापारी आदेश मित्तल का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था. जब वो सेक्टर-2 अपने घर की तरफ गाड़ी में जा रहा था, तभी इको वैन से व्यापारी की गाड़ी को टक्कर मारकर उसे और उसकी गाड़ी लेकर आरोपी फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रास्ते में ही चाकुओं से गोदकर व्यापारी की हत्या कर दी और गांव हीरापुर के पास फेंककर तीनों आरोपी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: नूंह: बीवी-बच्चों को लेने ससुराल गया था युवक, गोली मारकर की गई हत्या
आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने इस बीच जगह-जगह दबिश दी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और ये पता किया जाएगा कि आखिर अपहरण और हत्या के पीछे की क्या वजह थी.
ये भी पढ़ें: कैथल में सौतेला पिता ने की मासूम की हत्या, तीन महीने पहले ही की थी बच्चे की मां से शादी