ETV Bharat / state

सलमान खान को मारना चाहता है हरियाणा का ये गैंगस्टर, मुंबई में रेकी करने वाला गुर्गा गिरफ्तार - सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई ने ये धमकी 8 जनवरी 2018 को एक मुकदमे की पेशी के दौरान दी थी. उसका कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया है, इसलिए वो उसे मारना चाहता है.

Planning to murder Salman Khan Reikier caught from Faridabad
सलमान खान की हत्या की थी प्लानिंग! फरीदाबाद से पकड़ा गया रेकी करने वाला
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 5:35 PM IST

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने फिल्म स्टार सलमान खान की हत्या के लिए मुम्बई में रेकी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने एक राहुल नाम के गुर्गे से मुंबई में सलमान खान की रेकी करवाई थी.

'आरोपी ने कबूल की रेकी की बात'

पुलिस का दावा है कि आरोपी राहुल ने कबूल किया है कि वो जनवरी में मुंबई गया था. वहां वो करीब 3 दिन रहा और उसने फिल्म स्टार सलमान खान की रेकी की. जिसके बाद राहुल वापस राजस्थान आया और अपने गैंग के सरगना लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात की, लेकिन कुछ दिनों बाद कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लग गया और सारी गतिविधियां रुक गई, जिस वजह से उनका प्लान आगे नहीं बढ़ पाया.

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का किया खुलासा, देखिए वीडियो

लॉरेंस बिश्नोई क्यों सलमान खान को मारना चाहता?

लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है. उसका कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया है, इसलिए वो उसे मारना चाहता है. लॉरेंस बिश्नोई ने ये धमकी 8 जनवरी, 2018 को एक मुकदमे की पेशी के दौरान दी थी. पिछले दो सालों में ये कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है. कई बार लॉरेंस के सोशल मीडिया पर भी सलमान को जान से मारने के पोस्ट होते रहे हैं. वहीं बाद में पुलिस ने ये भी दावा किया था कि लॉरेंस ने नाम चमकाने के लिए सलमान को मारने की धमकी दी थी.

राहुल तक कैसे पहुंची पुलिस?

फरीदाबाद के एसजीएम नगर में 24 जून 2020 को आशु नाम के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि इस हत्या के पीछे राहुल का हाथ है. पुलिस की थ्यौरी में ये भी पता चला कि राहुल को शक था कि आशु पुलिस को मुखबरी कर रहा है. जांच में पुलिस को पता चला कि राहुल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है.

इस केस में पुलिस ने राहुल को पकड़ने के लिए अपना नेटवर्क फैलाया और उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राहुल के साथ 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इसके साथ ही हथियार भी बरामद किया. आपको बता दें कि राहुल पर अब तक 4 हत्याओं के मुकदमे चल रहे हैं और लूटपाट के भी कई केस चल रहे हैं.

ये पढ़ें- भ्रष्टाचार पर बेअसर हुईं 'शक्तिविहीन लोकायुक्त' की सिफारिशें, 70 फीसदी मामलों में कार्रवाई नहीं

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने फिल्म स्टार सलमान खान की हत्या के लिए मुम्बई में रेकी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने एक राहुल नाम के गुर्गे से मुंबई में सलमान खान की रेकी करवाई थी.

'आरोपी ने कबूल की रेकी की बात'

पुलिस का दावा है कि आरोपी राहुल ने कबूल किया है कि वो जनवरी में मुंबई गया था. वहां वो करीब 3 दिन रहा और उसने फिल्म स्टार सलमान खान की रेकी की. जिसके बाद राहुल वापस राजस्थान आया और अपने गैंग के सरगना लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात की, लेकिन कुछ दिनों बाद कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लग गया और सारी गतिविधियां रुक गई, जिस वजह से उनका प्लान आगे नहीं बढ़ पाया.

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का किया खुलासा, देखिए वीडियो

लॉरेंस बिश्नोई क्यों सलमान खान को मारना चाहता?

लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है. उसका कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया है, इसलिए वो उसे मारना चाहता है. लॉरेंस बिश्नोई ने ये धमकी 8 जनवरी, 2018 को एक मुकदमे की पेशी के दौरान दी थी. पिछले दो सालों में ये कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है. कई बार लॉरेंस के सोशल मीडिया पर भी सलमान को जान से मारने के पोस्ट होते रहे हैं. वहीं बाद में पुलिस ने ये भी दावा किया था कि लॉरेंस ने नाम चमकाने के लिए सलमान को मारने की धमकी दी थी.

राहुल तक कैसे पहुंची पुलिस?

फरीदाबाद के एसजीएम नगर में 24 जून 2020 को आशु नाम के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि इस हत्या के पीछे राहुल का हाथ है. पुलिस की थ्यौरी में ये भी पता चला कि राहुल को शक था कि आशु पुलिस को मुखबरी कर रहा है. जांच में पुलिस को पता चला कि राहुल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है.

इस केस में पुलिस ने राहुल को पकड़ने के लिए अपना नेटवर्क फैलाया और उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राहुल के साथ 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इसके साथ ही हथियार भी बरामद किया. आपको बता दें कि राहुल पर अब तक 4 हत्याओं के मुकदमे चल रहे हैं और लूटपाट के भी कई केस चल रहे हैं.

ये पढ़ें- भ्रष्टाचार पर बेअसर हुईं 'शक्तिविहीन लोकायुक्त' की सिफारिशें, 70 फीसदी मामलों में कार्रवाई नहीं

Last Updated : Aug 18, 2020, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.