फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सिटी पार्क पर अवैध कब्जे को लेकर मंगलवार को फरीदाबाद के सेक्टर 12 में लघु सचिवालय के बाहर आम आदमी पार्टी (Aap Protest in Faridabad) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा गया.बल्लभगढ़ सिटी पार्ट का मुद्दा राजनीतिक रूप ले चुका है क्योंकि आने वाले समय में जल्द ही फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव भी होने है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल लोगों के बीच अपनी वोट बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतर गए है.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही सिटी पार्क के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के द्वारा पहले ही विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को हुए प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि आम जनता के पास केवल पार्क ही एक ऐसी जगह है जहां पर वहां स्वच्छ हवा ले सकता है, लेकिन जब पार्क में नहीं बचेगा तो बल्लभगढ़ के लोग आखिर कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बल्लभगढ़ का सबसे बड़ा पार्क है और ऐसे में पार्क की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा किया गया है और सरकार का संरक्षण प्राप्त है. इस मामले में सरकार को मजबूत पक्ष रखना होगा ताकि लोगों को उनका पार्क वापस मिल सके.
बीते शनिवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कल्पना चावला सिटी पार्क विवाद को 20 दिन में सुलझाने का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि वे सीएम मनोहर लाल से इस बारे में जल्द ही बातचीत करेंगे और मामले का जल्दी निपटारा किया जायेगा. इस मामले को लेकर सोमवार को मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन डागर से मिले थे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को लेकर कुछ लोगों ने बल्लभगढ़ के एकमात्र कल्पना चावला सिटी पार्क पर कब्जा कर लिया है. कब्जाधारियों ने सिटी पार्क की दीवार तोड़कर अपनी दीवार बना दी है.
करीब 4800 से 5000 वर्ग गज जमीन का हक कब्जाधारियों ने सुप्रीम कोर्ट से जीता है. सरकारी पैमाइश के अनुसार अभी इन कब्जाधारियों ने पार्क के मोहना रोड व अस्पताल रोड से लगती दो हजार वर्ग गज जमीन पर कब्जा लिया है. इन कब्जाधारियों का कहना है कि मोहना मार्ग और अस्पताल मार्ग में उनका बकाया तीन हजार वर्ग गज का हिस्सा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP