फरीदाबाद: फरीदाबाद एनआईटी जवाहर कॉलोनी में सुबह के वक्त लोगों के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने एक बुजुर्ग को घर के गेट पर फांसी पर लटका हुआ देखा. मामला फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का है, जहां एक 52 साल के बुजुर्ग उदय सिंह ने कमेटी के पैसे ना मिलने पर कमेटी डालने वाले व्यक्ति के घर के गेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
क्या है पूरा मामला ?
मृतक उदय सिंह के बड़े बेटे कालीचरण ने बताया कि उसके पिता को सुनील नाम के ब्रेड विक्रेता से 10 लाख 36 हजार रुपए लेने थे. उदय सिंह पिछले 5 सालों से सुनील से रुपए मांग रहा था, लेकिन वो हर बार बातों को इधर से उधर घुमा कर उसके पिता को वापस भेज देता था.
ये भी पढ़ें- अंबालाः फॉर्च्यूनर कार से 1046 अवैध शराब की बोतलें बरामद
कालीचरण ने बताया कि उसके पिता अभी 1 हफ्ते से कुछ ज्यादा ही परेशान रहने लग थे और कल भी सुनील के पास रुपये मांगने गए थे. लेकिन उसने ये कह कर वहां से भगा दिया कि उसके पास कोई पैसे नहीं है. साथ ही कहा कि उसे जो करना है, जिसे कहना है वो जाकर कह सकता है. जिससे उसके पिता कल और परेशान हो गए और उन्होंने ये कदम उठा लिया.
कालीचरण ने बताया कि उसके छोटे भाई की 2 महीने बाद शादी होनी थी जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. मृतक उदय सिंह के दो बेटे हैं दोनों ही ठेले पर कचौड़ी बेचने का काम करते हैं और मृतक उदयसिंह भी उनके इसी काम में साथ देता था.
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें- कैथल- दो पक्षों में चली गोली के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार