ETV Bharat / state

फरीदाबाद: कमेटी के पैसे ना मिलने पर बुजुर्ग ने लगाई फांसी, 2 महीने बाद छोटे बेटे की थी शादी - faridabad suicide case

फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने पैसे के लेने देन के मामले में आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि एक शख्स काफी समय से उन्हें उनके पैसे नहीं दे रहा है जिस वजह उनके पिता ने आत्महत्या की है.

फरीदाबाद बुजुर्ग आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:02 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद एनआईटी जवाहर कॉलोनी में सुबह के वक्त लोगों के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने एक बुजुर्ग को घर के गेट पर फांसी पर लटका हुआ देखा. मामला फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का है, जहां एक 52 साल के बुजुर्ग उदय सिंह ने कमेटी के पैसे ना मिलने पर कमेटी डालने वाले व्यक्ति के घर के गेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कमेटी के पैसे ना मिलने पर बुजुर्ग ने लगाई फांसी, देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला ?
मृतक उदय सिंह के बड़े बेटे कालीचरण ने बताया कि उसके पिता को सुनील नाम के ब्रेड विक्रेता से 10 लाख 36 हजार रुपए लेने थे. उदय सिंह पिछले 5 सालों से सुनील से रुपए मांग रहा था, लेकिन वो हर बार बातों को इधर से उधर घुमा कर उसके पिता को वापस भेज देता था.

ये भी पढ़ें- अंबालाः फॉर्च्यूनर कार से 1046 अवैध शराब की बोतलें बरामद

कालीचरण ने बताया कि उसके पिता अभी 1 हफ्ते से कुछ ज्यादा ही परेशान रहने लग थे और कल भी सुनील के पास रुपये मांगने गए थे. लेकिन उसने ये कह कर वहां से भगा दिया कि उसके पास कोई पैसे नहीं है. साथ ही कहा कि उसे जो करना है, जिसे कहना है वो जाकर कह सकता है. जिससे उसके पिता कल और परेशान हो गए और उन्होंने ये कदम उठा लिया.

कालीचरण ने बताया कि उसके छोटे भाई की 2 महीने बाद शादी होनी थी जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. मृतक उदय सिंह के दो बेटे हैं दोनों ही ठेले पर कचौड़ी बेचने का काम करते हैं और मृतक उदयसिंह भी उनके इसी काम में साथ देता था.

पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- कैथल- दो पक्षों में चली गोली के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: फरीदाबाद एनआईटी जवाहर कॉलोनी में सुबह के वक्त लोगों के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने एक बुजुर्ग को घर के गेट पर फांसी पर लटका हुआ देखा. मामला फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का है, जहां एक 52 साल के बुजुर्ग उदय सिंह ने कमेटी के पैसे ना मिलने पर कमेटी डालने वाले व्यक्ति के घर के गेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कमेटी के पैसे ना मिलने पर बुजुर्ग ने लगाई फांसी, देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला ?
मृतक उदय सिंह के बड़े बेटे कालीचरण ने बताया कि उसके पिता को सुनील नाम के ब्रेड विक्रेता से 10 लाख 36 हजार रुपए लेने थे. उदय सिंह पिछले 5 सालों से सुनील से रुपए मांग रहा था, लेकिन वो हर बार बातों को इधर से उधर घुमा कर उसके पिता को वापस भेज देता था.

ये भी पढ़ें- अंबालाः फॉर्च्यूनर कार से 1046 अवैध शराब की बोतलें बरामद

कालीचरण ने बताया कि उसके पिता अभी 1 हफ्ते से कुछ ज्यादा ही परेशान रहने लग थे और कल भी सुनील के पास रुपये मांगने गए थे. लेकिन उसने ये कह कर वहां से भगा दिया कि उसके पास कोई पैसे नहीं है. साथ ही कहा कि उसे जो करना है, जिसे कहना है वो जाकर कह सकता है. जिससे उसके पिता कल और परेशान हो गए और उन्होंने ये कदम उठा लिया.

कालीचरण ने बताया कि उसके छोटे भाई की 2 महीने बाद शादी होनी थी जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. मृतक उदय सिंह के दो बेटे हैं दोनों ही ठेले पर कचौड़ी बेचने का काम करते हैं और मृतक उदयसिंह भी उनके इसी काम में साथ देता था.

पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- कैथल- दो पक्षों में चली गोली के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Intro:


फरीदाबाद :- कमेटी के रुपए ना मिलने पर 52 साल के बुजुर्ग ने लगाई फांसी, 2 महीने बाद छोटे बेटे की थी शादी।



फरीदाबाद :- फरीदाबाद एनआईटी जवाहर कॉलोनी में सुबह के वक्त लोगों के उस वक्त होश उड़ गए। जब उन्होंने एक बुजुर्ग को घर के गेट पर फांसी पर लटका हुआ देखा। मामला फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का है, जहां एक 52 साल के बुजुर्ग उदय सिंह ने कमेटी के पैसे ना मिलने पर कमेटी डालने वाले व्यक्ति के घर के गेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


मृतक उदय सिंह के बड़े बेटे कालीचरण ने बताया कि उसके पिता को सुनील नाम के ब्रेड विक्रेता से 10 लाख 36 हजार रुपए लेने थे। उदय सिंह पिछले 5 सालों से सुनील से रुपए मांग रहा था पर वह हर बार बातों को इधर से उधर घुमा कर उसके पिता को वापस भेज देता था।

काली चरण ने बताया कि उसके पिता अभी 1 हफ्ते से कुछ ज्यादा ही परेशान रहने लग थे, और कल भी आरोपी सुनील के पास रुपए मांगने गए थे पर उसने यह कह कर वहां से भगा दिया कि उसके पास कोई पैसे नही है है। उसे जो करना है , जिसे कहना है वो जाकर कह सकता है। जिससे उसके पिता कल और परेशान हो गए और उन्होंने यह कदम उठा लिया। कालीचरण ने बताया कि उसके छोटे भाई की 2 महीने बाद शादी होनी थी जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। मृतक उदय सिंह सिंह के दो बेटे हैं दोनों ही ठेले पर कचौड़ी बेचने का काम करते हैं और मृतक उदयसिंह भी उनके इसी काम में साथ देता था।


वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कह रही है।



बाइट :- कालीचरण ( मृतक का बेटा )



बाइट :- सूबे सिंह ( पुलिस प्रवक्ता )Body:hr_far_02_suicide_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_02_suicide_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.