ETV Bharat / state

फरीदाबाद में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग - National Health Mission Faridabad

फरीदाबाद सरकारी अस्पताल में नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों की हड़ताल (NHM workers strike in Faridabad) दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मचारी 3 मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

NHM workers strike in Faridabad
फरीदाबाद में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 8:40 PM IST

फरीदाबादः नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर फिर हड़ताल पर हैं. अपनी कई मांगों को लेकर 700 से अधिक (NHM workers strike in Faridabad) कर्मचारी सरकार के विरोध में उतर आए हैं. कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वो हड़ताल जारी रखेंगे. विरोध कर रहे कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा कर्मचारियों ने पिछले दिनों निकाले गए एनएचएम कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने की भी मांग की है. इन कर्मचारियों को भी खतरा है कि कहीं सरकार उनको भी नौकरी से न निकाल दे.

एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल के डाॅक्टरों और अन्य कर्मचारियों को भी हड़ताल के कारण काम करने में दिक्कतें आ रही हैं. अस्पताल में अव्यवस्था फैल रही है जिसके कारण दूर-दूर से इलाज के लिए आ रहे लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है.

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कई बार उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे चुकी है लेकिन कोई भी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है. नेशनल हेल्थ मिशन की हड़ताल में कर्मचारी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश भर के कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. प्रदेश में हजारों की संख्या में एनएचएम कर्मचारी हैं और अगर वो भी हड़ताल पर चले गए तो सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती हैं. फिलहाल कर्मचारी मांगों पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नही होंगी तब तक वो धरने पर डटे रहेंगे.

फरीदाबादः नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर फिर हड़ताल पर हैं. अपनी कई मांगों को लेकर 700 से अधिक (NHM workers strike in Faridabad) कर्मचारी सरकार के विरोध में उतर आए हैं. कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वो हड़ताल जारी रखेंगे. विरोध कर रहे कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा कर्मचारियों ने पिछले दिनों निकाले गए एनएचएम कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने की भी मांग की है. इन कर्मचारियों को भी खतरा है कि कहीं सरकार उनको भी नौकरी से न निकाल दे.

एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल के डाॅक्टरों और अन्य कर्मचारियों को भी हड़ताल के कारण काम करने में दिक्कतें आ रही हैं. अस्पताल में अव्यवस्था फैल रही है जिसके कारण दूर-दूर से इलाज के लिए आ रहे लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है.

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कई बार उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे चुकी है लेकिन कोई भी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है. नेशनल हेल्थ मिशन की हड़ताल में कर्मचारी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश भर के कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. प्रदेश में हजारों की संख्या में एनएचएम कर्मचारी हैं और अगर वो भी हड़ताल पर चले गए तो सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती हैं. फिलहाल कर्मचारी मांगों पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नही होंगी तब तक वो धरने पर डटे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.