ETV Bharat / state

एक्शन में मंत्री जी! मूलचंद शर्मा ने किया फरीदाबाद के कई अस्पतालों और कोविड सेंटरों का निरीक्षण

author img

By

Published : May 7, 2021, 5:36 PM IST

शुक्रवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिले के कई कोविड अस्पतालों और केंद्रों का निरीक्षण किया. सबसे पहले मूलचंद शर्मा दोपहर के करीब 12 बजे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचे.

moolchand sharma covid centre inspection
मूलचंद शर्मा ने किया फरीदाबाद के कई अस्पतालों और कोविड सेंटरों का निरीक्षण

फरीदाबाद: कोरोना मॉनिटरिंग और मेनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बादशाह खान अस्पताल, बल्लबगढ़ सरकारी अस्पताल सहित कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि अपने जिले ही नहीं बल्कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश के लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव मदद में लगी है.

प्रदेश की सरकार की ओर से समय पर दवाइयां,ऑक्सीजन और डॉक्टरों की सलाह मरीजों को उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल सरकार द्वारा जारी रेट लिस्ट अपने अस्पताल के बाहर चस्पा करें, ताकि लोगों को कोई परेशानी ना आए. उन्होंने कहा कि इलाज के नाम पर महामारी के इस समय में बिना लाभ कमाएं और लोगों की सेवा करें.

moolchand sharma covid centre inspection
अधिकारियों से बात करते परिवहन मंत्री

बता दें कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दोपहर 12 बजे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल का दौरा किया. इस मौके पर बल्लभगढ़ के सीनियर मेडिकल ऑफिसर टी सी गिड़वाल से लोगों को लगाई जा रही वैक्सीनेशन के कार्य का निरिक्षण किया. इसके बाद उन्होंने सेक्टर 3 सामुदायिक भवन में बनाए गए कोविड-19 पर पहुंचकर डॉक्टर गिडवाल और डॉक्टर योगेंद्र सिंह से सारी जानकारी ली. डॉक्टरों ने बताया कि सामुदायिक भवन में ऑक्सीजन बेड की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़िए: क्या हरियाणा के गांवों में फैल रहा है कोरोना? सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

इसके अलावा परिवहन मंत्री ने तिगांव गांव के स्वास्थ्य केंद्र में भी सुविधाओं का जायजा लिया. यहां भी कोविड सेंटर में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध मिले और लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन का कार्य भी सुचारू रूप से चलता मिला. इसके साथ ही परिवहन मंत्री शर्मा ने सेक्टर 37 और बल्लभगढ़ के तिगांव रोड स्थित श्मशान घाट का भी दौरा किया. यही नहीं बीके अस्पताल जाते वक्त नीलम फ्लाइओवर पर एक गाड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी नजर आई तो परिवहन मंत्री ने गाड़ी रुकवा कर उस गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की और गाड़ी के ऑक्सीजन ले जाने की परमिशन को देखने के बाद ही उसे जाने दिया.

फरीदाबाद: कोरोना मॉनिटरिंग और मेनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बादशाह खान अस्पताल, बल्लबगढ़ सरकारी अस्पताल सहित कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि अपने जिले ही नहीं बल्कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश के लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव मदद में लगी है.

प्रदेश की सरकार की ओर से समय पर दवाइयां,ऑक्सीजन और डॉक्टरों की सलाह मरीजों को उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल सरकार द्वारा जारी रेट लिस्ट अपने अस्पताल के बाहर चस्पा करें, ताकि लोगों को कोई परेशानी ना आए. उन्होंने कहा कि इलाज के नाम पर महामारी के इस समय में बिना लाभ कमाएं और लोगों की सेवा करें.

moolchand sharma covid centre inspection
अधिकारियों से बात करते परिवहन मंत्री

बता दें कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दोपहर 12 बजे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल का दौरा किया. इस मौके पर बल्लभगढ़ के सीनियर मेडिकल ऑफिसर टी सी गिड़वाल से लोगों को लगाई जा रही वैक्सीनेशन के कार्य का निरिक्षण किया. इसके बाद उन्होंने सेक्टर 3 सामुदायिक भवन में बनाए गए कोविड-19 पर पहुंचकर डॉक्टर गिडवाल और डॉक्टर योगेंद्र सिंह से सारी जानकारी ली. डॉक्टरों ने बताया कि सामुदायिक भवन में ऑक्सीजन बेड की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़िए: क्या हरियाणा के गांवों में फैल रहा है कोरोना? सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

इसके अलावा परिवहन मंत्री ने तिगांव गांव के स्वास्थ्य केंद्र में भी सुविधाओं का जायजा लिया. यहां भी कोविड सेंटर में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध मिले और लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन का कार्य भी सुचारू रूप से चलता मिला. इसके साथ ही परिवहन मंत्री शर्मा ने सेक्टर 37 और बल्लभगढ़ के तिगांव रोड स्थित श्मशान घाट का भी दौरा किया. यही नहीं बीके अस्पताल जाते वक्त नीलम फ्लाइओवर पर एक गाड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी नजर आई तो परिवहन मंत्री ने गाड़ी रुकवा कर उस गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की और गाड़ी के ऑक्सीजन ले जाने की परमिशन को देखने के बाद ही उसे जाने दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.