फरीदाबाद: 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने नाबालिग लड़की को तलाश कर परिजनों को सौंप दिया. फरीदाबाद में अग्रसेन पुलिस चौकी के प्रभारी प्रदीप मोर व उनकी टीम ने पॉक्सो एक्ट के मामले में बिहार निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लड़की को दिल्ली से बिहार ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा.
फरीदाबाद में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय दर्शन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फरीदाबाद में मजदूरी का काम करता है. 3 जून को 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया कि 2 जून को उनकी लड़की कहीं चली गई थी और वापस घर लौट कर नहीं आई.
ये भी पढ़ें : Rape Case in Sonipat: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हर संभावित जगह पर अपनी लड़की की तलाश की थी लेकिन उन्हें उसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई. इस शिकायत के आधार पर सिटी बल्लभगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा लड़की की तलाश शुरू की गई. पुलिस को तकनीकी सहायता के आधार पर लड़की के दिल्ली में होने का पता चला. जिसके पश्चात पीएसआई कपिल और मुख्य सिपाही इंद्रजीत की टीम द्वारा दिल्ली के नांगलोई व आसपास के एरिया में लड़की की तलाश की गई.
वहां पुलिस को पता चला कि लड़की करीब आधे घंटे पहले वहां से निकल चुकी है. इसके पश्चात पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए लड़की को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 से बरामद कर लिया. पुलिस लड़की को वहां से सकुशल लेकर फरीदाबाद लाई और उसके लीगल एडवाइजर बाल कल्याण समिति के समक्ष बयान करवाए गए. जिसमें लड़की ने बताया कि उसे दर्शन नाम का लड़का भगा कर ले गया था.
ये भी पढ़ें : पानीपत: नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
इसके पश्चात मामले में पॉक्सो की धाराएं जोड़कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. आखिरकार पुलिस ने आरोपी दर्शन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लड़की के पड़ोस में रहता है. पिछले 1 साल से वह लड़की से बातचीत करता था. आरोपी शादी का झांसा देकर लड़की को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था. आरोपी ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है.
दिल्ली से बिहार जाने के लिए वे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिल गई. यदि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो आरोपी लड़की को लेकर बिहार चला जाता और उसे खोजने में अधिक समय लग सकता था. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.