फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को सेक्टर-30 स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोवैक्सीन का टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत तमाम लोग इस वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं. इसलिए हम सबको भी आगे आकर टीका लगवाना चाहिए.
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते हम कोविड-19 को हरा पाए हैं और आज देश में टीकाकरण पूरे जोर से चल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों से वो अपील करते हैं कि सभी टीकाकरण कराएं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
गुर्जर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है बल्कि ये तो कोरोना के खतरे से निजात दिला रही है. ऐसे में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जो लोग भ्रम फैला रहे हैं वो केवल राजनीति कर रहे हैं. इस टीके से किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की इन 2 सहकारी चीनी मिलों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार