ETV Bharat / state

भड़ाना पर गुर्जर का तंज, पूछा- 'कौनसी' पी थी उस दिन ? - अवतार सिंह भड़ाना

इस्लाम की उत्पत्ति मेवात से होने वाले अवतार सिंह भड़ाना के बयान पर कृष्णपाल गुर्जर ने तंज कसा है. गुर्जर ने कहा कि पता नहीं भड़ाना उस दिन कौन सी पीकर आए थे.

भड़ाना पर गुर्जर का तंज
author img

By

Published : May 7, 2019, 7:47 PM IST

फरीदाबाद: चढ़ते सियासी पारे के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही है. फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना पर सियासी हमला बोला है.

'भड़ाना ने पिया है घाट-घाट का पानी'
ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए गुर्जर ने भड़ाना पर तीखे वार किए. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अवतार सिंह भड़ाना ने घाट-घाट का पानी पिया है, इसलिए भड़ाना की बुद्धि खराब हो गई है.

गुर्जर ने भड़ाना से पूछा.कौनसी पी थी उस दिन ?

'कौन सी' पी थी उस दिन-गुर्जर
अवतार सिंह भड़ाना के मेवात से इलाम की उत्पत्ति वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मालूम नहीं भड़ाना कौन सी ब्रांड पी के आया था. जो उसे ये नहीं पता कि मेवात में सारे कनवर्टेड मुस्लिम हैं.

फरीदाबाद: चढ़ते सियासी पारे के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही है. फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना पर सियासी हमला बोला है.

'भड़ाना ने पिया है घाट-घाट का पानी'
ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए गुर्जर ने भड़ाना पर तीखे वार किए. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अवतार सिंह भड़ाना ने घाट-घाट का पानी पिया है, इसलिए भड़ाना की बुद्धि खराब हो गई है.

गुर्जर ने भड़ाना से पूछा.कौनसी पी थी उस दिन ?

'कौन सी' पी थी उस दिन-गुर्जर
अवतार सिंह भड़ाना के मेवात से इलाम की उत्पत्ति वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मालूम नहीं भड़ाना कौन सी ब्रांड पी के आया था. जो उसे ये नहीं पता कि मेवात में सारे कनवर्टेड मुस्लिम हैं.

Intro:Body:कृष्ण पाल गुर्जर ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित किया और कहां की भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमं प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के रूप में सभी के सामने पेश किया हुआ है लेकिन दूसरे दलों ने अभी तक नहीं बताया कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा l उन्होंने कहा कि मैं 30 साल से भारतीय जनता पार्टी में और हमेशा पर भारतीय जनता पार्टी में रहूंगा l उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना पर निशाना साधते हुए कहा कि अवतार सिंह भड़ाना मैं घाट घाट का पानी पिया है और वह दल बदलता रहता है l उन्होंने कहा कि अवतार मेवात में जाकर कहता है कि लोग मुझे मेवात का सांसद कहते हैं उसे फरीदाबाद का सांसद बोलने में शर्म आती है l मेवात में जाकर वह बोलता है कि 95 परसेंट वोट करना आपकी 100000 वोट 200000 वोट का काम करेगी l वह भूल गया कि फरीदाबाद कि बाकी 1400000 वोट कहां जाएंगी उसने कहा कि फरीदाबाद वाले 38 परसेंट वोट करते हैं l इस बार मोदी को जिताने के लिए फरीदाबाद के लोग अधिक से अधिक वोट करेंगे l उन्होंने अवतार बढ़ाना पर तंज कसते हुए कहा कि मालूम नहीं कौन सी ब्रांड पी के आया था और बोल रहा था मुसलमान की उत्पत्ति मेवात से हुई है l उन्होंने कहा कि वह देश को बांटने का काम कर रहा है उसने मुख्यमंत्री खट्टर को पाकिस्तान भेजने की बात कही है मुख्यमंत्री खट्टर पाकिस्तान जाए ना जाए यह बात तो छोड़ दो लेकिन 23 तारीख के बाद अवतार सिंह भड़ाना फरीदाबाद जरूर छोड़ के चला जाएगा l जिस आदमी को अपना निवास स्थान फरीदाबाद बताने में भी शर्म आती हो वह फरीदाबाद का क्या विकास करेगा l उसने अपना निवास स्थान नोएडा यूपी बताया हुआ है l
साथ ही उन्होंने जनता से 12 मई को सुबह घर से निकल कर वोट करने की अपील की lConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.