फरीदाबाद: तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत रूप से समापन किया. समापन के समय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
गीता जयंती महोत्सव के समापन पर पहुंचे मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पहले लगाई गई स्टॉल संचालकों से मुलाकात की और फिर छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति देखी. गीता जयंती महोत्सव के समापन के बाद कृष्णपाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष हरियाणा सरकार इस तरह का आयोजन करती है ताकि गीता का ज्ञान अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद गीता जयंती: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने की शिरकत, बच्चों को किया सम्मानित
महोत्सव में लगाई गई स्टॉल्स पर केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं देश में गरमाये हुए महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिए गए फंड का 84 फीसदी बचा हुआ है जो कि अभी तक खर्च नहीं किया गया है.
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारत सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि उन्नाव मामले में निष्पक्ष जांच करके दोषियों को सजा दी जाएगी.