फरीदाबाद: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर हरियाणा सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की टीम कोरोना को लेकर तमाम कदम उठा रही हैं. अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
सरकारी अस्पतालों में चाक चौबंद व्यवस्था: ईटीवी भारत से बातचीत में फरीदाबाद के CMO (चीफ मेडिकल ऑफिसर) विनय गुप्ता ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. हमारे हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से एक्टिव है. हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. इस बार किसी भी तरह से ऑक्सीजन, सैनिटाइजर और वैक्सीन की कमी नहीं होगी. जिले में पर्याप्त बेड की व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना के मरीजों को कोई दिक्कत ना आए.
जांच पर जोर: CMO विनय गुप्ता ने जानकारी दी कि कोरोना को लेकर जिले मे कई जांच केंद्र बनाए गए हैं. जिस व्यक्ति को भी खांसी, जुकाम, सर्दी की शिकायत होती है उसका हम चेकअप करवा रहे हैं. किसी भी व्यक्ति में किसी तरह का कोरोना का लक्षण पाते हैं तो हम सबसे पहले उसका कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं. जिला नागरिक अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रो पर भी कोरोना के टेस्ट की व्यवस्था की गयी है.
लोगों से अपील: आम लोगों में कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाया जा रहा है. CMO विनय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क लगाकर जाएं. सैनिटाइजर का प्रयोग करें. हाथ की सफाई पर ध्यान पर दें. आवश्यकता होने पर हाथों को बार-बार धोएं. अनावश्यक बाहर नही निकलें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.