ETV Bharat / state

जानिए फरीदाबाद में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से निपटने के लिए कैसी है तैयारी, डॉक्टरों की क्या है सलाह - फरीदाबाद न्यूज

Covid Preparations in faridabad: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर हरियाणा राज्य के सभी जिलों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. फरीदाबाद जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है.

Covid Preparations in faridabad
फरीदाबाद में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से निपटने की तैयारी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 4:13 PM IST

फरीदाबाद: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर हरियाणा सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की टीम कोरोना को लेकर तमाम कदम उठा रही हैं. अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

सरकारी अस्पतालों में चाक चौबंद व्यवस्था: ईटीवी भारत से बातचीत में फरीदाबाद के CMO (चीफ मेडिकल ऑफिसर) विनय गुप्ता ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. हमारे हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से एक्टिव है. हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. इस बार किसी भी तरह से ऑक्सीजन, सैनिटाइजर और वैक्सीन की कमी नहीं होगी. जिले में पर्याप्त बेड की व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना के मरीजों को कोई दिक्कत ना आए.

जांच पर जोर: CMO विनय गुप्ता ने जानकारी दी कि कोरोना को लेकर जिले मे कई जांच केंद्र बनाए गए हैं. जिस व्यक्ति को भी खांसी, जुकाम, सर्दी की शिकायत होती है उसका हम चेकअप करवा रहे हैं. किसी भी व्यक्ति में किसी तरह का कोरोना का लक्षण पाते हैं तो हम सबसे पहले उसका कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं. जिला नागरिक अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रो पर भी कोरोना के टेस्ट की व्यवस्था की गयी है.

लोगों से अपील: आम लोगों में कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाया जा रहा है. CMO विनय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क लगाकर जाएं. सैनिटाइजर का प्रयोग करें. हाथ की सफाई पर ध्यान पर दें. आवश्यकता होने पर हाथों को बार-बार धोएं. अनावश्यक बाहर नही निकलें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर चरखी दादरी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सिविल अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वैरिएंट में पानीपत सिविल सर्जन की ये खास सलाह सबके लिए जरूरी, जानिए हॉस्पिटल में क्या इंतजाम हैं

फरीदाबाद: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर हरियाणा सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की टीम कोरोना को लेकर तमाम कदम उठा रही हैं. अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

सरकारी अस्पतालों में चाक चौबंद व्यवस्था: ईटीवी भारत से बातचीत में फरीदाबाद के CMO (चीफ मेडिकल ऑफिसर) विनय गुप्ता ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. हमारे हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से एक्टिव है. हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. इस बार किसी भी तरह से ऑक्सीजन, सैनिटाइजर और वैक्सीन की कमी नहीं होगी. जिले में पर्याप्त बेड की व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना के मरीजों को कोई दिक्कत ना आए.

जांच पर जोर: CMO विनय गुप्ता ने जानकारी दी कि कोरोना को लेकर जिले मे कई जांच केंद्र बनाए गए हैं. जिस व्यक्ति को भी खांसी, जुकाम, सर्दी की शिकायत होती है उसका हम चेकअप करवा रहे हैं. किसी भी व्यक्ति में किसी तरह का कोरोना का लक्षण पाते हैं तो हम सबसे पहले उसका कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं. जिला नागरिक अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रो पर भी कोरोना के टेस्ट की व्यवस्था की गयी है.

लोगों से अपील: आम लोगों में कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाया जा रहा है. CMO विनय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क लगाकर जाएं. सैनिटाइजर का प्रयोग करें. हाथ की सफाई पर ध्यान पर दें. आवश्यकता होने पर हाथों को बार-बार धोएं. अनावश्यक बाहर नही निकलें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर चरखी दादरी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सिविल अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वैरिएंट में पानीपत सिविल सर्जन की ये खास सलाह सबके लिए जरूरी, जानिए हॉस्पिटल में क्या इंतजाम हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.