फरीदाबाद: नौ दिसंबर को भिवानी में होने वाले जन आबार रैली को लेकर बल्लभगढ़ में जेजेपी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है. अंबाला रैली को लेकर जेजेपी के तमाम जिलों के अध्यक्षों ने बल्लभगढ़ के जेजेपी कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया. जिसमें जिले से पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए 28 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला फरीदाबाद पहुंचेंगे. इसको लेकर जिले के कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है. फरीदाबाद शहरी के जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने बताया कि जिस तरीके से जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उसको लेकर रैली के दौरान पूरी एहतियात बरती गई.
कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह की बात जिला अध्यक्ष द्वारा कही गई हैं. उन बातों पर कितना अमल किया जाता है और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का कितना पालन होता है. ये तो वक्त आने पर ही पता लगेगा. वैसे जेजेपी की इस बैठक में भी कोरोना के नियमों की और गार्ड लाइंस का कितना पालन किया जा रहा है यह साफ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: अनिल विज का बयान, 'बिहार चुनाव में हार से टूटने की कगार पर पहुंची कांग्रेस'