फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी ने फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने की. बैठक के बाद जेजेपी हरियाणा अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर फरीदाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है.
इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए हैं. निगम चुनाव को लेकर सभी को जिम्मेदारी देनी है. इसके लिए अभी कुछ लोगों का चुनाव किया जाना है. फरीदाबाद में 45 वार्ड हैं. लिहाजा पूरे 45 वार्ड में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी. निशान सिंह से जब सवाल किया गया कि क्या निगम चुनाव जेजेपी गठबंधन से अलग होकर लड़ेगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है.
जब तारीख की घोषणा हो जाएगी, तो दोनों पार्टियों के साथ मिलकर इस पर बातचीत की जाएगी. उसके बाद ही कुछ तय किया जाएगा. निशान सिंह ने कहा कि फिलहाल चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा है. साथ ही उनसे सुझाव लिए जा रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल से विधायक अभय चौटाला इन दिनों हरियाणा में पदयात्रा पर हैं. इस दौरान उनकी पत्नी सुनैना चौटाला ने कहा था कि बहुत जल्द JJP से काफी कार्यकर्ता INLD में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ई टेंडरिंग को लेकर बदल रहा सरपंचों का नजरिया: पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
इसपर निशान सिंह ने कहा कि हरियाणा में अभय सिंह चौटाला को 20 विधायक मिले थे. आज उनके पास एक भी विधायक नहीं है. इसलिए सुनैना चौटाला को सबसे पहले अपने घर में झांकना चाहिए. उसके बाद किसी और को देखें. उन्होंने कहा कि आज जननायक जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और सभी विधायक अपनी जगह पर स्टेबल हैं. कोई पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा.