फरीदाबाद: जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने रविवार को दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ये छापेमारी आतंकी फंडिंग (Terror funding case) मामले में की गई है. जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी के पास इनपुट था कि फरीदाबाद इलाके में कुछ संदिग्ध लोग टेरर फंडिंग में शामिल हैं. इसी इनपुट पर एसआईए ने सूरजकुंड थाना क्षेत्र के दुर्गा विहार में छापेमारी की. सूरजकुंड थाना क्षेत्र पुलिस को भी इस कार्रवाई में शामिल किया.
एसआईए ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर शिव दुर्गा विहार इलाके में रहने वाले शख्स के घर तलाशी अभियान चलाया और जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि जिसके यहां छापेमारी हुई है वो पेशे से वकील है. सूरजकुंड थाना प्रभारी सोहन पाल ने बताया कि जम्मू एंड कश्मीर पुलिस किसी जांच के मामले में आई थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. करीब 2 से ढाई घंटे तक वकील के घर जांच पड़ताल की गई.
थाना प्रभारी सोहन पाल ने बताया कि एसआईए (Jammu And Kashmir State Investigation Agency) छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर अपने साथ ले गई है. दरअसल फरवरी 2022 में जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने अपने इलाके में जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े अंडर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया था. जिससे मिली इनपुट के आधार पर जांच एजेंसी ने फरीदाबाद में छापेमारी की है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP