फरीदाबाद: देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे आजादी का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस आजादी के पीछे हमारे कई सुर वीरों ने अपने प्राण की आहुति दी और देश को आजादी दिलवाई इसके अलावा पाकिस्तान के साथ युद्ध मैं भी हमारे कई जवान शहीद हो गए और हमारी सेना ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए.
ये भी पढ़ें: Independence Day : 73 साल बाद भी जिंदा है बंटवारे का दर्द
वहीं, फरीदाबाद स्थित टाउन पार्क में भी शहीद याद में शहीद स्मारक बनाया गया है. यहां पर देश की आजादी में शहीद हुए जवानों की सुनहरे अक्षरों में नाम लिखा हुआ है. हर राष्ट्रीय त्योहार पर यहां पर लोगों का तांता लगा रहता है. लोग आते हैं और उन शहीदों को याद करके उन्हें नमन करते हैं. यही वजह है कि टाउन पार्क के एक हिस्से में शहीद स्मारक की याद में युद्धक टैंक विजयंत रखा गया है, जिसका प्रयोग साल 1971 में पाकिस्तान के दौरान युद्ध में किया गया था. इस टैंक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. यही वजह है कि शहीदों की याद में इसे टाउन पार्क में रखा गया है.
इसके अलावा यहां एक युद्धक विमान हॉकर हंटर भी भी रखा गया है, जिसका इस्तेमाल साल 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में प्रयोग किया गया था. इन दोनों को शहीद स्मारक के पास शहीद जवानों की यादों में रखा गया है. आज भी लोग विमान और युद्धक टैंक को देखने दूर दूर से आते हैं और लोग उसके सामने सेल्फी लेते हैं.
इन युद्धक टैंक और विमान को देखते ही लोगों में देशभक्ति का जज्बा जाग उठता है. लोग घंटों इस टैंक और विमान को देखते रहते हैं. हालांकि इसकी देख रेख के लिए वहां पर सिक्योरिटी गार्ड सहित अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाती है. जब भी कोई राष्ट्रीय त्योहार आता है, यहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग नम आंखों से जहां देश के आजादी में शहीद हुए देश के लाल के नामों को निहारते हैं. वहीं, युद्धों में इस्तेमाल किए गए हॉकर हंटर विमान और युद्धक टैंक को देखकर गौरवान्वित महसूस करते हैं.