ETV Bharat / state

वर्ल्ड किडनी डेः फरीदाबाद के केके शास्त्री बने देश के लिये बड़ा उदाहरण - faridabad news

वर्ल्ड किडनी डे-2019 फरीदाबाद के केके शास्त्री बने देश के लिये बड़ा उदाहरण परिवार ने किया पूरा सपोर्ट

केके शास्त्री और उनकी पत्नी
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 7:59 PM IST

फरीदाबादः आपने कई बार सावित्री और सत्यवान की कहानी सुनी होगी. इस कहानी में पत्नी अपने पति की खातिर यमराज से लड़ जाती है और फिर अपने पति को बचा लेती हैं, लेकिन क्या आपको कोई ऐसी कहानी याद है जहां पति अपनी पत्नी की खातिर यमराज से लड़ जाये और उसकी जान बचा ले. फरीदाबाद में एक पति ने ऐसा ही उदाहरण सेट किया है.

फरीदाबाद में रहने वाले पंडित केके शास्त्री ने किडनी पेशेंट अपनी पत्नी को बचाने के लिए अपनी किडनी उसे दे दी. पैशे से ज्योतिषी पंडित केके शास्त्री की पत्नी माया देवी की किडनी खराब हो गई थी लगातार डायलिसिस कराकर वे बेहद परेशान थे. कई बार कई सालों तक अस्पताल के चक्कर लगाए, लेकिन तबीयत में आराम नहीं पड़ा. इसके बाद केके शास्त्री ने अपनी पत्नी को किडनी देने का विचार किया और परिवार में भी इस काम में उनका साथ दिया.

फिर सभी कानूनी फॉर्मेलिटीज को पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को किडनी दी और उसका जीवन सुरक्षित किया. फिलहाल डॉक्टर से उनकी पत्नी को कुछ महीने सावधानी बरतने के लिए कहा है, लेकिन राहत की बात यह अब दोनों पति पत्नी पूरी तरह ठीक है.

वर्ल्ड किडनी डे पर किया गया सम्मानित
वर्ल्ड किडनी डे पर क्यूआरजी अस्पताल ने केके शास्त्री को सम्मानित किया. अस्पताल के डॉ. जितेंद्र कुमार की मानें तो भारत में इस समय किडनी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. उनके मुताबिक उन्होंने 300 से ज्यादा ऑपरेशन किए हैं और भी कई जगह देखा है कि आमतौर पर घर की महिलाएं तो किडनी देने के लिए आगे आ जाती है पर पुरुष इस मामले में आगे नहीं आते. ऐसे में केके शास्त्री एकउदाहरण है.

फरीदाबादः आपने कई बार सावित्री और सत्यवान की कहानी सुनी होगी. इस कहानी में पत्नी अपने पति की खातिर यमराज से लड़ जाती है और फिर अपने पति को बचा लेती हैं, लेकिन क्या आपको कोई ऐसी कहानी याद है जहां पति अपनी पत्नी की खातिर यमराज से लड़ जाये और उसकी जान बचा ले. फरीदाबाद में एक पति ने ऐसा ही उदाहरण सेट किया है.

फरीदाबाद में रहने वाले पंडित केके शास्त्री ने किडनी पेशेंट अपनी पत्नी को बचाने के लिए अपनी किडनी उसे दे दी. पैशे से ज्योतिषी पंडित केके शास्त्री की पत्नी माया देवी की किडनी खराब हो गई थी लगातार डायलिसिस कराकर वे बेहद परेशान थे. कई बार कई सालों तक अस्पताल के चक्कर लगाए, लेकिन तबीयत में आराम नहीं पड़ा. इसके बाद केके शास्त्री ने अपनी पत्नी को किडनी देने का विचार किया और परिवार में भी इस काम में उनका साथ दिया.

फिर सभी कानूनी फॉर्मेलिटीज को पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को किडनी दी और उसका जीवन सुरक्षित किया. फिलहाल डॉक्टर से उनकी पत्नी को कुछ महीने सावधानी बरतने के लिए कहा है, लेकिन राहत की बात यह अब दोनों पति पत्नी पूरी तरह ठीक है.

वर्ल्ड किडनी डे पर किया गया सम्मानित
वर्ल्ड किडनी डे पर क्यूआरजी अस्पताल ने केके शास्त्री को सम्मानित किया. अस्पताल के डॉ. जितेंद्र कुमार की मानें तो भारत में इस समय किडनी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. उनके मुताबिक उन्होंने 300 से ज्यादा ऑपरेशन किए हैं और भी कई जगह देखा है कि आमतौर पर घर की महिलाएं तो किडनी देने के लिए आगे आ जाती है पर पुरुष इस मामले में आगे नहीं आते. ऐसे में केके शास्त्री एकउदाहरण है.

स्टोरी - वर्ल्ड किडनी डे पर पति ने पत्नी को दिया जिंदगी का तोहफा । अपनी किडनी देकर बचाई पत्नी की जान।  डॉक्टर बोले समाज में उदाहरण है ऐसे केस ।   


Link-





एंकर - पति ने किडनी देकर बचाई पत्नी की जान । पूरे एनसीआर में ये दूसरा केस । अब तक आपने अलग अलग रिश्तों में एक दूसरे को किडनी देते सुना होगा पर फरीदाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी को किडनी देकर उसकी जान बचाई है । पति पत्नी के इस प्यार को देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी वेहद खुश है । अस्पताल प्रशासन ने पति को इस मौके पर सम्मानित किया है । इस मौके पर एक रेम्प वाक का आयोजन भी किया गया जिसमें किडनी के मरीजों ने रेम्प वाक किया ।

वीओ 1 - आपने कई बार सावित्री और सत्यवान की कहानी तो सुनी होगी जिसमें पत्नी अपने पति की खातिर यमराज से लड़ जाती है और फिर अपने पति को बचा लेती हैं लेकिन क्या आपको कोई ऐसी कहानी याद है जहां पति अपनी पत्नी की खातिर यमराज से लड़ जाता हो और उसकी जान बचा दे । फरीदाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां किडनी पेशेंट अपनी पत्नी को बचाने के लिए पति ने अपनी किडनी उसे दे दी और अब दोनों पति पत्नी स्वस्थ हैं ।  जी हां हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद के रहने वाले पंडित केके शास्त्री की । पूरी दुनिया में जब आज वर्ल्ड किडनी डे मनाया जा रहा है तो फरीदाबाद के रहने वाले पंडित केके शास्त्री की कहानी आपको प्रेरित कर सकती है । पैशे से ज्योतिषी पंडित केके शास्त्री की पत्नी माया देवी की किडनी खराब हो गई थी लगातार डायलिसिस करा करा कर वह बेहद परेशान थे कई बार कई सालों तक अस्पताल के चक्कर लगाए लेकिन तबीयत में आराम नहीं पड़ा तो इसके बाद केके शास्त्री ने अपनी पत्नी को किडनी देने का विचार किया और परिवार में भी इस नेक काम में उनका सपोर्ट किया । फिर सभी कानूनी फॉर्मेलिटीज को पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को किडनी दे दी ।  फिलहाल डॉक्टर से उनकी पत्नी को कुछ महीने सावधानी बरतने के लिए कहा है वहीं शास्त्री जी सावधानियां बरत रहे लेकिन राहत की बात यह अब दोनों पति पत्नी पूरी तरह ठीक है । 

बाइट - पंडित के के शास्त्री - किडनी देने वाले पति 

बाइट - माया देवी - किडनी लेने वाली पत्नी

वीओ 2 - वर्ल्ड किडनी डे पर क्यूआरजी अस्पताल ने के के शास्त्री को सम्मानित किया अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र कुमार की मानें तो भारत में इस समय किडनी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है । इसलिए इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए । उनके मुताबिक उन्होंने 300 से ज्यादा ऑपरेशन किए हैं और भी कई जगह देखा है कि आमतौर पर घर की महिलाएं तो किडनी देने के लिए आगे आ जाती है पर पुरुष इस मामले में आगे नहीं आते । ऐसे मैं के के शास्त्री एक  उदाहरण है। 

बाइट -  डॉ जितेंद्र कुमार ( नेफ्रोलॉजिस्ट क्यू आर जी हॉस्पिटल )
Last Updated : Mar 15, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.