फरीदाबाद : शहर की बात करें तो यहां ग्रुप डी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम को लेकर कई केंद्र बनाए गए थे. यहां पर प्रदेश के अलावा राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों के छात्रों ने एग्जाम दिया.
ईज़ी था पेपर : ईटीवी भारत से बातचीत में छात्रों ने बताया कि एग्जाम का पेपर काफी ईजी था. जो हमें पढ़ाया गया था, जो हमने सिलेबस पढ़ा था, उसी सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. छात्रों के मुताबिक पेपर ईज़ी होने पर सारे सवालों का आंसर देने में उन्हें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.
15 मिनट पहले ली गई आंसर शीट : सरकार की सुविधाओं से तो छात्र खुश नज़र आए लेकिन कुछ छात्रों ने आरोप भी लगाया कि उनसे 15 मिनट पहले एग्जाम हॉल में आंसर शीट ले ली गई. छात्रों ने आरोप लगाया कि जब समय एक घंटा 45 मिनट का दिया गया है, ऐसे में एक घंटा 30 मिनट पर ही उनसे आंसर शीट क्यों ले ली गई. नाराज छात्रों ने ई टीवी भारत से अपनी बात रखी और कहा कि ये उनके कैरियर का सवाल है. उन्होंने पूरी मेहनत की और एग्जाम देने आएं.
एग्जाम को लेकर उत्साह : एग्जाम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं दूसरी तरफ सरकार की छात्रों ने जमकर तारीफ भी की. छात्रों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष बसों में सवार होकर वे अपने घरों से एग्जाम सेंटर तक पहुंचे हैं. इसके अलावा जो छात्र दूर से आए हैं, उनके रुकने के लिए भी जिला प्रशासन ने फरीदाबाद में व्यवस्था की थी जिससे हजारों छात्रों को कोई दिक्कत नहीं हुई.