फरीदाबाद : हरियाणा की बसों में सफ़र के दौरान अकसर मुसाफिर परेशानियों की शिकायत करते रहते हैं. अगर आप भी बस में यात्रा कर रहे हैं तो आपको भी कई बार दिक्कतों से दो-चार होना पड़ सकता है. ऐसे में शिकायतों के बीच फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज के जीएम ने अचानक छापेमारी स्टाइल में बसों की चेकिंग कर डाली.
रोडवेज के बसों की चेकिंग : शिकायतों की लंबी फेहरिस्त के बाद फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने अपनी टीम के साथ छापेमारी वाले अंदाज़ में सरप्राइज़ देते हुए मोहना रोड पर जाने वाली रोडवेज की बसों की चेकिंग की. इस दौरान जब मोहना रोड पर चलने वाली बस की चेकिंग की गई तो पता चला कि कंडक्टर ने सवारी से पैसे तो ले लिए, लेकिन उसे टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने उस पर कार्रवाई करने की बात कही.
बगैर टिकट के मिले पैसेंजर : इस बीच हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हरियाणा रोडवेज की बसों की चेकिंग की जा रही है. अलग-अलग रूट पर चलने वाली बसों को चेक किया जा रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में मोहना रूट पर जाने वाली बस की चेकिंग भी की गई. इसमें चेकिंग के दौरान तीन सवारियां बगैर टिकट के पाई गई हैं. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि सवारी से कंडक्टर ने पैसे तो लिए हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. ऐसे में नियमों के मुताबिक उस पर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बस अड्डे पर जाकर भी यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए तमाम सुविधाओं का जायज़ा भी लिया जाता है. किसी तरह की लापरवाही या शिकायत मिलती है तो फौरन उस पर एक्शन भी लिया जाता है. जीएम की चेकिंग के बाद साफ है कि आगे आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें : रोहतक से जींद आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला